ऑस्ट्रेलिया को 5 वर्ल्ड कप जिताने वाली खिलाड़ी ने लिया संन्यास, क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में 5000 से ज्यादा रन

ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेट की उपकप्तान एलेक्स ब्लैकवेल ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है।

By IANS | Published: February 19, 2018 06:22 PM2018-02-19T18:22:38+5:302018-02-19T18:23:35+5:30

Australian vice-captain Alex Blackwell announces retirement from international cricket | ऑस्ट्रेलिया को 5 वर्ल्ड कप जिताने वाली खिलाड़ी ने लिया संन्यास, क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में 5000 से ज्यादा रन

Australian vice-captain Alex Blackwell announces retirement from international cricket

googleNewsNext

ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेट की उपकप्तान एलेक्स ब्लैकवेल ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है। ब्लैकवेल वुमन बिग बैश लीग (डब्ल्यूबीबीएल) की टीम सिडनी थंडर की कप्तान बनी रहेंगी। 34 साल की ब्लैकवेल ने 2003 में इंग्लैंड के खिलाफ एकदिवसीय मैच में ऑस्ट्रेलिया की ओर से पदार्पण किया और इसके बाद अपने देश के लिए तीनों प्रारूपों में 251 मैच खेले।

ब्लैकवेल ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा अंतर्राष्ट्रीय मैच खेलने वाली महिला क्रिकेटर हैं। उन्होंने राष्ट्रीय टीम के लिए 251 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेले हैं। ब्लैकवेल ने इससे पहले 2021 विश्व कप तक खेलने की इच्छा जाहिर की थी, लेकिन उन्होंने माना कि अच्छे फॉर्म में रहते हुए संन्यास लेना बेहतर होता है।

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने एलेक्स ब्लैकवेल के हवाले से बताया कि मैं समझती हूं कि ऐसे समय में क्रिकेट को अलविदा कहना बेहतर है, जब मैं अपने करियर के सबसे अच्छे फॉर्म में हूं।


ब्लैकवेल ने कहा कि मैं आगे मिलने वाले अवसरों को लेकर बहुत उत्साहित हूं और उनकों पाने के लिए मुझे क्रिकेट से संन्यास लेना होगा। सन्यास लेने का विचारा आपके मन में पहले ही आ जाता है और इस सत्र में संन्यास लेने का निर्णय मेरा अंतिम फैसला है। ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम एक महीने से भी कम समय में भारत का दौरा करेगी।

तीनों फॉर्मेट में 5000 से ज्यादा रन

ब्लैकवेल इंटरनेशनल क्रिकेट के तीनों प्रारूपों टेस्ट, वनडे और टी-20 में 5000 रन से अधिक बनाने वाली सिर्फ चौथी आस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेटर हैं। उनके नाम कुल 5250 रन दर्ज हैं। जिनमें से 3492 रन वनडे में, 1314 रन टी-20 में और 444 रन टेस्ट में बनाए हैं।

ऑस्ट्रेलिया को जीता चुकी हैं 5 वर्ल्ड कप

ब्लैकवेल की कप्तानी में ही ऑस्ट्रेलिया ने साल 2010 में अपना पहला टी-20 वर्ल्ड कप जीता था। इसके बाद वह साल 2012 और 2014 की टी-20 वर्ल्ड कप विजेता टीम का हिस्सा थी। साथ ही वह साल 2005 और साल 2013 में 50 ओवर के वर्ल्ड कप विजेता टीम का हिस्सा थी।

Open in app