Australia vs Sri Lanka: सुपर ओवर में ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका को हराया, 5 मैचों की सीरीज में 2-0 की बढ़त ली, इस बॉलर ने किया कमाल, दिए 5 रन

Australia vs Sri Lanka: मैन ऑफ द मैच जोश हेजलवुड ने सुपर ओवर में शानदार गेंदबाजी की और केवल पांच रन दिये।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: February 13, 2022 07:05 PM2022-02-13T19:05:11+5:302022-02-13T19:06:34+5:30

Australia vs Sri Lanka 2nd T20I Australia Beat Sri Lanka via Super Over Take 2-0 Lead In 5 Match Series Josh Hazlewood 5 runs | Australia vs Sri Lanka: सुपर ओवर में ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका को हराया, 5 मैचों की सीरीज में 2-0 की बढ़त ली, इस बॉलर ने किया कमाल, दिए 5 रन

आस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट पर 164 रन बनाये थे।

googleNewsNext
Highlightsसीरीज का तीसरा मैच 15 फरवरी को कैनबरा में खेला जाएगा।  परिणाम के लिये सुपर ओवर का सहारा लिया गया।मार्कस स्टोइनिस ने वाहिंदु हसरंगा पर लगातार दो चौके जमाकर आस्ट्रेलिया को जीत दिलायी।

Australia vs Sri Lanka: ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका के खिलाफ टाई छूटे दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच को रविवार को यहां सुपर ओवर में अपने नाम करके पांच मैचों की श्रृंखला में 2-0 से बढ़त बनाायी। आस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट पर 164 रन बनाये थे।

श्रीलंका ने सलामी बल्लेबाज पथुम निसांका के 73 रन, कप्तान दासुन शनाका की 19 गेंदों पर 34 रन की पारी और पुछल्ले बल्लेबाजों के प्रयासों से आखिरी ओवर में 18 रन जोड़कर अपना स्कोर आठ विकेट पर 164 रन तक पहुंचाया था जिसके बाद परिणाम के लिये सुपर ओवर का सहारा लिया गया।

जोश हेजलवुड ने सुपर ओवर में शानदार गेंदबाजी की और केवल पांच रन दिये। मार्कस स्टोइनिस ने वाहिंदु हसरंगा पर लगातार दो चौके जमाकर आस्ट्रेलिया को जीत दिलायी। इससे पहले निर्धारित 20 ओवर के दौरान अंतिम क्षणों में मैच रोमांचक बन गया था। श्रीलंका को अंतिम तीन ओवर में 46 रन चाहिए थे।

ऐसे में निसांका और हसरंगा (13) ने पैट कमिन्स के ओवर में 17 रन और हेजलवुड (22 रन देकर तीन) के ओवर में 10 रन जुटाये। श्रीलंका को इस तरह से आखिरी ओवर में जीत के लिये 19 रन की दरकार थी। निसांका ने स्टोइनिस के इस ओवर में चौके से शुरुआत की लेकिन तीसरी गेंद पर वह आउट हो गये।

ऐसे में महीश तीक्ष्णा ने छक्का और दुशमंत चमीरा ने आखिरी गेंद पर चौका जड़कर स्कोर बराबर किया। इससे पहले आस्ट्रेलिया के बल्लेबाज अच्छी शुरुआत का फायदा नहीं उठा पाये। उसकी तरफ से जोश इंग्लिश ने सर्वाधिक 48 रन बनाये। श्रीलंका की तरफ से चमीरा और हसरंगा ने दो-दो विकेट लिये। सीरीज का तीसरा मैच 15 फरवरी को कैनबरा में खेला जाएगा। 

Open in app