Australia vs South Africa 2022: ‘बॉक्सिंग डे’ टेस्ट मैच के दौरान दिग्गज खिलाड़ी को किया जाएगा याद, 145 टेस्ट में 708 विकेट झटके 

Australia vs South Africa 2022: ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ी 26 दिसंबर से शुरू होने वाले ‘बॉक्सिंग डे’ टेस्ट मैच के दौरान अपना राष्ट्रीय गान गाते समय शेन वार्न के सम्मान में चौड़े हिस्सों वाली टोपी पहन कर उतरेंगे जैसे यह दिग्गज स्पिनर पहना करता था।

By सतीश कुमार सिंह | Published: December 19, 2022 05:49 PM2022-12-19T17:49:01+5:302022-12-19T17:50:04+5:30

Australia vs South Africa 2022 Shane Warne honoured during Boxing Day Test 708 wickets in 145 Tests | Australia vs South Africa 2022: ‘बॉक्सिंग डे’ टेस्ट मैच के दौरान दिग्गज खिलाड़ी को किया जाएगा याद, 145 टेस्ट में 708 विकेट झटके 

15 साल के अपने करियर में 145 टेस्ट में 708 विकेट लिए।

googleNewsNext
Highlightsशेन वार्न के मार्च में निधन के बाद पहली बार मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) में बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच खेला जाएगा।एमसीजी मैदान पर टेस्ट क्रिकेट में अपना 700वां विकेट लिया था। 15 साल के अपने करियर में 145 टेस्ट में 708 विकेट लिए।

Australia vs South Africa 2022: क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने मेलबर्न में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आगामी ‘बॉक्सिंग डे’ टेस्ट मैच के दौरान शेन वार्न को सम्मानित करेगा। वॉर्न का इस साल की शुरुआत में 52 साल की उम्र में थाईलैंड में दुखद निधन हो गया था।

बॉक्सिंग डे प्रतियोगिता उनके निधन के बाद से चैंपियन लेग स्पिनर के घरेलू मैदान पर खेला जाने वाला पहला टेस्ट मैच होगा। ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ी 26 दिसंबर से शुरू होने वाले ‘बॉक्सिंग डे’ टेस्ट मैच के दौरान अपना राष्ट्रीय गान गाते समय शेन वार्न के सम्मान में चौड़े हिस्सों वाली टोपी पहन कर उतरेंगे जैसे यह दिग्गज स्पिनर पहना करता था।

वार्न के मार्च में निधन के बाद पहली बार मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) में बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच खेला जाएगा। वार्न ने इसी मैदान पर टेस्ट क्रिकेट में अपना 700वां विकेट लिया था। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने इस दूसरे टेस्ट मैच के दौरान कई अन्य कार्यक्रमों की भी योजना बनाई है जिसमें वार्न की जिंदगी और करियर में एमसीजी की भूमिका को याद करना भी शामिल है।

वार्न को लेग स्पिन गेंदबाजी की कला को पुनर्जीवित करने का श्रेय दिया जाता है। उन्होंने 15 साल के अपने करियर में 145 टेस्ट में 708 विकेट लिए। दुनिया के सर्वकालिक महान क्रिकेटरों में से एक वार्न का चार मार्च को थाईलैंड में निधन हो गया था। वह 52 वर्ष के थे। 

वॉर्नर को टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने पर विचार करना चाहिए: ओडोनेल

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ऑल राउंडर साइमन ओडोनेल का मानना है कि सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर अब पहले जैसे टेस्ट खिलाड़ी नहीं रहे और इस 36 वर्षीय खिलाड़ी को खेल के लंबे प्रारूप से संन्यास लेने पर विचार करना चाहिए। वॉर्नर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ब्रिसबेन में पहले टेस्ट क्रिकेट मैच की दोनों पारियों में कुल तीन रन बना पाए।

ऑस्ट्रेलिया ने यह मैच दो दिन के अंदर ही छह विकेट से जीता। वॉर्नर ने अपना आखिरी टेस्ट शतक जनवरी 2020 में लगाया था तथा दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच से पूर्व उन्होंने इन गर्मियों में जो चार पारियां खेली उनमें वह 5, 48, 21, 28 रन की बना पाए। ओडोनेल ने सोमवार को एसईएन रेडियो से कहा,‘‘ मुझे लगता है की वह (वॉर्नर) इस पर विचार कर रहे होंगे।

उन्हें दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सिडनी टेस्ट (तीसरा टेस्ट मैच जो चार से आठ जनवरी तक खेला जाएगा) के बाद संन्यास पर विचार करना चाहिए।’’ उन्होंने कहा,‘‘ हम डेविड वॉर्नर की पिछली कुछ पारियों पर ही बात नहीं कर रहे हैं। हम पिछले दो वर्षों में डेविड वॉर्नर के प्रदर्शन को लेकर बात कर रहे हैं। वह अब वैसे खिलाड़ी नहीं रहे जैसे पहले हुआ करते थे।’’ 

 

Open in app