IND vs AUS, 3rd ODI: विराट कोहली ने रच दिया इतिहास, सचिन तेंदुलकर को पछाड़कर बने सबसे तेज 12 हजारी

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में भारतीय कप्तान विराट कोहली ने एक और रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है...

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: December 2, 2020 10:15 AM2020-12-02T10:15:13+5:302020-12-02T10:53:14+5:30

Australia vs India, 3rd ODI: Virat kohli has become the fastest batsman to reach the milestone, in just 242 innings | IND vs AUS, 3rd ODI: विराट कोहली ने रच दिया इतिहास, सचिन तेंदुलकर को पछाड़कर बने सबसे तेज 12 हजारी

विराट कोहली अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 70 शतक जड़ चुके हैं।

googleNewsNext
Highlightsभारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच कैनबरा में तीसरा वनडे मैच।विराट कोहली बने वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 12 हजारी।कोहली ने सचिन तेंदुलकर को छोड़ा पीछे।

IND vs AUS, 3rd ODI: भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच कैनबरा में तीसरे वनडे मैच के दौरान भारतीय कप्तान विराट कोहली ने एक और रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। कोहली अब वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज 12 हजार रन रन वाले बल्लेबाज बन गए हैं। कोहली ने ये कारनामा 12.1 ओवर में उस वक्त किया, जब उन्होंने सिंगल के साथ 23वां रन लिया।

सचिन तेंदुलकर को छोड़ा पीछा, कोहली बने सबसे तेज 12 हजारी

विराट कोहली ने 242वीं पारी में रिकॉर्ड अपने नाम किया। वहीं सचिन तेंदुलकर ने 1 मार्च 2003 को सेंचुरियन में पाकिस्तान के खिलाफ ये कारनामा किया था और ये उनका 309वां वनडे मैच था। वहीं सचिन के बाद तीसरे नंबर पर सबसे तेज 12 हजार रन बनाने के मामले में रिकी पॉन्टिंग (314 पारी) और फिर श्रीलंका के कुमार संगकारा (336 पारियां) मौजूद हैं।

वनडे क्रिकेट में सबस तेज 12 हजार रन (पारियां):

242 विराट कोहली
300 सचिन तेंदुलकर
314 रिकी पोंटिंग
336 कुमार संगकारा
379 सनथ जयसूर्या
399 माहेला जयवर्धने

सम्मान बचाने की कोशिश में टीम इंडिया

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने तीसरे और आखिरी वनडे मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। ऑस्ट्रेलिया पहले दोनों मैच जीतकर शृंखला अपने नाम कर चुका है। ऐसे में ये मैच जीतकर टीम इंडिया सम्मान बचाने की कोशिश में है।

भारतीय टीम में 4, ऑस्ट्रेलिया ने किए 2 बदलाव

भारतीय टीम में चार बदलाव करते हुए मयंक अग्रवाल, नवदीप सैनी, मोहम्मद शमी और युजवेंद्र चहल की जगह टी नटराजन, शुभमन गिल, शार्दुल ठाकुर और कुलदीप यादव को शामिल किया गया है।

वहीं ऑस्ट्रेलिया ने चोटिल डेविड वॉर्नर, पैट कमिंस और मिशेल स्टार्क की जगह कैमरन ग्रीन, सीन एबोट और एश्टोन एगर को शामिल किया है। भारत की ओर से टी नटराजन, जबकि मेजबान टीम की तरफ से ग्रीन को डेब्यू का मौका मिला है।

Open in app