इंग्लैंड ने सीरीज पर 2-0 से किया कब्जा, ऑस्ट्रेलिया को दूसरे टी20 मैच में 8 रन से हराया, इस खिलाड़ी को मैन ऑफ द मैच पुरस्कार मिला

Australia vs England, 2nd T20I 2022: इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट पर 178 रन का स्कोर खड़ा किया। ऑस्ट्रेलिया की टीम 20 ओवर में 6 विकेट पर 170 रन ही बना सकी।

By सतीश कुमार सिंह | Published: October 12, 2022 05:45 PM2022-10-12T17:45:48+5:302022-10-12T19:16:21+5:30

Australia vs England, 2nd T20I 2022 England won by 8 runs series 2-0 Dawid Malan Player of the Match | इंग्लैंड ने सीरीज पर 2-0 से किया कब्जा, ऑस्ट्रेलिया को दूसरे टी20 मैच में 8 रन से हराया, इस खिलाड़ी को मैन ऑफ द मैच पुरस्कार मिला

मलान ने 49 गेंद में 82 रन की पारी खेली, जिसमें 7 चौके और 4 छक्के शामिल हैं।

googleNewsNext
Highlightsइंग्लैंड के डेविड मलान को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। मलान ने 49 गेंद में 82 रन की पारी खेली, जिसमें 7 चौके और 4 छक्के शामिल हैं।

Australia vs England, 2nd T20I 2022: इंग्लैंड ने घर में ऑस्ट्रेलिया की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। एक गेम शेष रहते हुए सीरीज 2-0 से अपने नाम कर ली है। इंग्लैंड ने अंतिम ओवरों में प्रभावी गेंदबाजी की बदौलत विश्व कप से पहले अपनी तैयारियों को अच्छी तरह अंजाम देते हुए ऑस्ट्रेलिया को दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में आठ रन से हरा दिया।

पहले वनडे में भी इंग्लैंड ने 8 रन से बाजी अपने हाथ की थी। इंग्लैंड के डेविड मलान को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट पर 178 रन का स्कोर खड़ा किया। ऑस्ट्रेलिया की टीम 20 ओवर में 6 विकेट पर 170 रन ही बना सकी। मलान ने 49 गेंद में 82 रन की पारी खेली, जिसमें 7 चौके और 4 छक्के शामिल हैं।

इंग्लैंड ने डेविड मलान के 82 रन और सैम कुरेन के तीन विकेट की मदद से बुधवार को यहां आस्ट्रेलिया पर आठ रन की जीत से तीन मैचों की टी20 श्रृंखला में 2-0 से अजेय बढ़त बना ली। टी20 विश्व कप में अपने खिताबी बचाव की शुरूआत से पहले मेजबान आस्ट्रेलिया के लिये यह करारा झटका होगा।

मलान ने 49 गेंद की पारी में सात चौके और चार छक्के लगाये तथा मोईन अली के साथ पांचवें विकेट के लिये 92 रन की साझेदारी निभायी। इससे बल्लेबाजी का न्योता मिलने के बाद इंग्लैंड ने नौंवे ओवर में चार विकेट पर 54 रन के स्कोर से सात विकेट पर 178 रन का स्कोर खड़ा किया। कुरेन ने फिर आस्ट्रेलिया के अहम विकेट झटके।

उन्होंने आठवें ओवर में ग्लेन मैक्सवेल (08 रन) को बाउंसर पर मिड विकेट पर एलेक्स हेल्स के हाथों कैच आउट कराया और फिर 12वें ओवर में मार्कस स्टोइनिस (22 रन) को डीप मिडविकेट में हैरी ब्रुक के हाथों कैच आउट कराया। कुरेन ने 18वें ओवर में बेहतरीन यॉर्कर से टिम डेविड (23 गेंद में 40 रन) के लेग स्टंप उखाड़कर आस्ट्रेलिया की उम्मीदें तोड़ दी।

आस्ट्रेलियाई टीम 20 ओवर में छह विकेट पर 170 रन ही बना सकी। इंग्लैंड ने पर्थ में रविवार को श्रृंखला के शुरूआती मैच में आठ रन से जीत दर्ज की थी। आस्ट्रेलिया ने दूसरे टी20 मैच के लिये अंतिम एकादश में पांच बदलाव किये थे।

‘प्लेयर ऑफ द मैच’ रहे मलान कप्तान जोस बटलर (17 रन) के आउट होने के बाद क्रीज पर उतरे, वह एक छोर पर डटे रहे जबकि दूसरे छोर पर हेल्स (04 रन), बेन स्टोक्स (07 रन) और हैरी ब्रुक (01 रन) सस्ते में पवेलियन लौट गये। नौंवें ओवर की अंतिम गेंद पर मैक्सवेल ने अली को जीवनदान दिया जिसका मेजबानों को खामियाजा भुगतना पड़ा क्योंकि तब इंग्लैंड का स्कोर पांच विकेट पर 58 रन हो सकता था।

लेकिन अली ने फिर 27 गेंद में चार चौके और दो छक्के से 44 रन बना लिये। अपना 50वां टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल रहे मलान ने 31 गेंद में अर्धशतक पूरा कर लिया और आस्ट्रेलियाई आक्रमण पर दबदबा बनाया। उन्हें भी 54 रन पर जीवनदान मिला। आस्ट्रेलिया के लिये मार्कस स्टोइनिस ने 34 रन देकर तीन विकेट झटके जिसमें मलान का विकेट भी शामिल था जो पारी खत्म होने से तीन गेंद पहले आउट हुए।

लक्ष्य का पीछा करने उतरे आस्ट्रेलिया ने सलामी बल्लेबाज फिंच (13 रन) और डेविड वार्नर के विकेट जल्द गंवा दिये, जिससे उसका स्कोर दो विकेट पर 22 रन था। मिशेल मार्श ने 29 गेंद में 45 रन बनाये। टिम डेविड ने 40 रन की पारी खेली जिनके आउट होते ही आस्ट्रेलिया की लय खो गयी। श्रृंखला का अंतिम मैच अब शुक्रवार को कैनबरा में खेला जायेगा।

Open in app