AUS vs PAK, 2nd Test: सीरीज में 1-0 से आगे ऑस्ट्रेलिया, दूसरे मैच में कंगारू टीम 318 पर ढेर, पाकिस्तान ने 151 रन पर खोए 5 विकेट

AUS vs PAK, 2nd Test: ऑस्ट्रेलिया ने 131 रन जोड़कर अपने बाकी बचे सात विकेट गंवाए। लाबुशेन ने जहां अपनी 155 गेंद की पारी में संयम बरता वहीं मिशेल मार्श ने 60 गेंद पर 41 रन की तेजतर्रार पारी खेली।

By सतीश कुमार सिंह | Published: December 27, 2023 11:47 AM2023-12-27T11:47:12+5:302023-12-27T11:48:07+5:30

AUS vs PAK, 2nd Test AUS 318 PAK 151-5 Australia leads 1-0 in series, Kangaroo team collapsed for 318 second match | AUS vs PAK, 2nd Test: सीरीज में 1-0 से आगे ऑस्ट्रेलिया, दूसरे मैच में कंगारू टीम 318 पर ढेर, पाकिस्तान ने 151 रन पर खोए 5 विकेट

photo-ani

googleNewsNext
Highlights लगातार 4 विकेट गिरने से 151 रन पर 5 विकेट गिर गए हैं।मार्नस लाबुशेन ने 63 रन की धैर्यपूर्ण पारी खेली।ऑस्ट्रेलिया ने सुबह तीन विकेट पर 187 रन से अपनी पहली पारी आगे बढ़ाई।

AUS vs PAK, 2nd Test: दूसरे टेस्ट क्रिकेट मैच के दूसरे दिन पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को करारा झटका दिया। सीरीज में 1-0 से आगे कंगारू टीम दूसरे मैच में 318 रन पर ढेर हो गई। पाकिस्तान ने एक समय शानदार शुरुआत की थी, लेकिन लगातार 4 विकेट गिरने से 151 रन पर 5 विकेट गिर गए हैं।

मार्नस लाबुशेन ने 63 रन की धैर्यपूर्ण पारी खेली जिससे ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे टेस्ट क्रिकेट मैच के दूसरे दिन बुधवार को यहां अपनी पहली पारी में 318 रन बनाए। पाकिस्तान ने इसके जवाब में सजग शुरुआत की। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने सुबह तीन विकेट पर 187 रन से अपनी पहली पारी आगे बढ़ाई।

पहला सत्र ढाई घंटे तक चला जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने 131 रन जोड़कर अपने बाकी बचे सात विकेट गंवाए। लाबुशेन ने जहां अपनी 155 गेंद की पारी में संयम बरता वहीं मिशेल मार्श ने 60 गेंद पर 41 रन की तेजतर्रार पारी खेली। ट्रेविस हेड (17) सुबह आउट होने वाले पहले बल्लेबाज थे। शाहीन शाह अफरीदी (85 रन दे कर दो विकेट) ने दिन के पांचवें ओवर में उन्हें दूसरी स्लिप में कैच कराया।

आमेर जमाल (64 रन देकर तीन विकेट) ने लाबुशेन का कीमती विकेट लिया। लाबुशेन ने मार्श के साथ 46 रन की साझेदारी की। मार्श जब सात रन पर थे तो हसन अली (61 रन दे कर दो विकेट) की लगातार गेंदों पर पहले उन्हें एलबीडब्ल्यू और बाद में विकेट के पीछे कैच आउट दिया गया, लेकिन दोनों अवसरों पर निर्णय समीक्षा प्रणाली (डीआरएस) का फैसला ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज के पक्ष में गया।

पाकिस्तान ने 80 ओवर के बाद नई गेंद ली और तुरंत ही एलेक्स कैरी (04) और मिशेल स्टार्क (09) को पवेलियन भेज दिया। अपनी पारी में 6 चौके और एक छक्का लगाने वाले मार्श ने डीप थर्ड मैन पर कैच दिया जिससे ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 8 विकेट पर 286 रन हो गया।

कप्तान पैट कमिंस (13) और नाथन लियोन (08) ने स्कोर 300 रन के पार पहुंचाया। इन दोनों टीम के बीच तीसरा और अंतिम टेस्ट क्रिकेट में 3 जनवरी से सिडनी में खेला जाएगा। ऑस्ट्रेलिया ने पर्थ में खेला गया पहला टेस्ट मैच 360 रन से जीता था।

Open in app