Asia Cup 2023 Pakistan vs Nepal: पाक और नेपाल के बीच पहला वनडे मैच, एशिया कप में पाकिस्तान ने खाता खोला, पड़ोसी देश को 238 रन से हराया

Asia Cup 2023 Pakistan vs Nepal: पाकिस्तान ने ग्रुप ए के इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट पर 342 रन बनाने के बाद नेपाल की पारी को 23.4 ओवर में 104 रन पर समेट दिया।

By सतीश कुमार सिंह | Published: August 30, 2023 09:22 PM2023-08-30T21:22:14+5:302023-08-30T21:32:26+5:30

Asia Cup 2023 Pakistan won by 238 runs Pakistan vs Nepal First ODI match Pakistan and Nepal Pakistan opens account defeats neighboring country by 238 runs | Asia Cup 2023 Pakistan vs Nepal: पाक और नेपाल के बीच पहला वनडे मैच, एशिया कप में पाकिस्तान ने खाता खोला, पड़ोसी देश को 238 रन से हराया

photo-ani

googleNewsNext
Highlightsनेपाल की ओर से सोमपाल कामी ने 28 और आरिफ शेख ने 26 रन बनाये। पाकिस्तान ने अंतिम 10 ओवरों में 129 रन बनाकर बड़ा स्कोर खड़ा कर लिया। पाकिस्तान की ओर से शादाब खान ने चार विकेट लिये।

Asia Cup 2023 Pakistan vs Nepal: पाकिस्तान और नेपाल के बीच पहला एकदिवसीय मैच खेला गया। पाकिस्तान के सामने नेपाल की टीम फुस्स साबित हुई। पड़ोसी देश को पाकिस्तान ने बुरी तरह से रौंद डाला। एशिया कप एकदिवसीय टूर्नामेंट के पहले मैच में 238 रन से मात दी। 

पाकिस्तान के लिए गेम, सेट और मैच। शाहीन अफरीदी ने पहले ओवर में दो रन के साथ शुरुआत की। नेपाल के लिए सोमपाल कामी और आरिफ शेख के बीच साझेदारी बनी। शादाब खान ने 24 रन देकर 4 विकेट निकाले। बाबर ने 151 रन और इफ्तिखार अहमद ने अपना पहला वनडे शतक बनाया।

पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए  छह विकेट पर 342 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया। नेपाल की टीम 104 रन पर आउट हो गई। कप्तान बाबर आजम और इफ्तिखार अहमद ने शानदार पारी खेली। दोनों ने शतक पूरा किया। आजम और अहमद के बीच पांचवें विकेट के लिए 131 गेंद में 214 रन की साझेदारी हुई।

पाकिस्तान के बल्लेबाजों ने नेपाल के गेंदबाजों की अनुभवहीनता का पूरा फायदा उठाया। नेपाल के क्षेत्ररक्षकों ने खराब प्रदर्शन कर पाकिस्तान के बल्लेबाजों को 25 से 30 अधिक रन बनाने का मौका दिया।बाबर ने 131 गेंद की पारी में 14 चौके और चार छक्के की मदद से 151 रन बनाये जबकि इफ्तिखार ने 71 गेंद की नाबाद पारी में 11 चौके और चार छक्के की मदद से 109 रन बनाये।

इफ्तिखार का यह पहला एकदिवसीय शतक है तो वही बाबर सबसे कम पारियों में 19 शतक पूरा करने वाले बल्लेबाज बन गये। बाबर ने अपने 19वें शतक तक पहुंचने के लिए 104 मैच और 102 पारी लिये। इससे पहले यह रिकॉर्ड दक्षिण अफ्रीका के हाशिम अमला के नाम था जो 104 पारी में इस मुकाम पर पहुंचे थे।

इस सूची में भारत के करिश्माई बल्लेबाज विराट कोहली अब तीसरे स्थान पर खिसक गये हैं। कोहली 124 पारियों मे अपना 19वां एकदिवसीय शतक लगाया था। नेपाल के लिए सोमपाल कामी ने दो जबकि करण केसी और संदीप लामिछाने ने एक-एक विकेट लिया।

Open in app