आशीष नेहरा ने की कोहली के न्यूजीलैंड में हार के बाद वनडे पर दिए बयान की आलोचना, कहा, '...तो आप खेलने ही क्यों आए'

Ashish Nehra slams Virat Kohli: टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज आशीष नेहरा ने न्यूजीलैंड दौरे पर सीरीज में हार के बाद कोहली द्वारा दिए गए बयान की आलोचना की है

By अभिषेक पाण्डेय | Published: May 6, 2020 12:43 PM2020-05-06T12:43:37+5:302020-05-06T12:43:37+5:30

Ashish Nehra slams Virat Kohli ‘ODIs not as relevant' in 2020 remark | आशीष नेहरा ने की कोहली के न्यूजीलैंड में हार के बाद वनडे पर दिए बयान की आलोचना, कहा, '...तो आप खेलने ही क्यों आए'

आशीष नेहरा ने कोहली के इस साल वनडे उतने प्रासंगिक नहीं वाले बयान की आलोचना की है

googleNewsNext
Highlightsइस कैलेंडर ईयर में वनडे क्रिकेट टी20 और टेस्ट जितने प्रासंगिक नहीं हैं: न्यूजीलैंड में सीरीज हार के बाद कोहलीअगर ये (वनडे) मायने नहीं रखता तो आप खेलने ही क्यों आए: आशीष नेहरा

पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज आशीष नेहरा ने विराट कोहली के 'इस साल वनडे उतने प्रासंगिक' नहीं हैं के बयान की आलोचना की है। कोहली ने ये बयान इस साल फरवरी में न्यूजीलैंड दौरे पर मेजबान टीम के हाथों वनडे सीरीज में मिली 0-3 की शिकस्त के बाद दिया था। 

टी20 सीरीज में 5-0 की जीत के उत्साह से लबरेज टीम इंडिया को किवी टीम ने वनडे सीरीज में 3-0 से धोते हुए जोरदार शिकस्त दी थी। इस हार के बाद कोहली ने कहा था, ''...जैसा कि मैंने कहा कि इस कैलेंडर ईयर में वनडे क्रिकेट टी20 और टेस्ट जितने प्रासंगिक नहीं हैं।” 

नेहरा ने की 'इस साल वनडे प्रासंगिक' नहीं वाले कोहली के बयान की आलोचना

नेहरा ने आकाश चोपड़ा के चैट शो 'आकाशवाणी' में चर्चा के दौरान कोहली के इस बयान की आलोचना की और कहा कि सीरीज हारने के बाद ऐसा कहना गलत है। 

नेहरा ने कहा, 'अगर आप जीतने पर ये बातें कहें तो ये अलग बात है। ये कहना गलत है कि ये साल टी20 का है तो इसलिए हम 50 ओवर के मैचों की परवाह नहीं करते...अगर ये (वनडे) मायने नहीं रखता तो आप खेलने ही क्यों आए। क्या आप ये कहने की कोशिश कर रहे हैं कि भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ उन वनडे मैचों को जीतने की कोशिश ही नहीं की। मैं विराट कोहली के बयान से सहमत नहीं हूं।'

साथ ही नेहरा ने कोहली की कप्तानी पर कहा कि वह अब भी कप्तान के तौर पर सीख रहे हैं। उन्होंने कहा, 'विराट कोहली को एक खिलाड़ी के तौर पर किसी पहचान की जरूरत नहीं है क्योंकि उनका करियर ग्राफ पूरी कहानी बयां करता है। कोहली ने एक खिलाड़ी के तौर पर शानदार प्रदर्शन किया है। लेकिन कप्तानी में मुझे लगता कि वह अब भी सीख रहे हैं। मैं कह सकता हूं कि वह थोड़ा जुनूनी कप्तान हैं।' 

नेहरा ने ये भी कहा कि वर्तमान भारतीय टीम 2000 के पहले दशक में सभी को हराने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम के आसपास भी नहीं है। 

नेहरा ने कहा, 'ये भारतीय टीम ऑस्ट्रेलियाई टीम से बहुत पीछे है। आप उस ऑस्ट्रेलियाई टीम की बात कर कर रहे हैं जिसने लगातार तीन वर्ल्ड कप जीते, 1996 के वर्ल्ड कप फाइनल में पहुंची, घर और बाहर 18-19 टेस्ट मैच जीते। ऐसा नहीं है कि ये भारतीय टीम वहां नहीं पहुंच सकती लेकिन कोर ग्रुप बहुत जरूरी है। एक आदमी टेबल पर ढेरों व्यंजन देखकर कंफ्यूज होता है, ऐसे में थोड़ लेकिन बेहतर व्यंजन होना महत्वपूर्ण है।'

Open in app