Ashes 2019: स्टीव स्मिथ ने हवा में उछलते हुए एक हाथ से पकड़ा यादगार कैच, फैन रह गए हैरान, देखें वीडियो

Steve Smith Catch: स्टीव स्मिथ ने इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें एशेज टेस्ट के तीसरे दिन स्लिप में हवा में उछलते हुए एक हाथ से पकड़ा यादगार कैच

By अभिषेक पाण्डेय | Published: September 15, 2019 11:21 AM2019-09-15T11:21:49+5:302019-09-15T11:35:59+5:30

Ashes 2019: Steve Smith Takes stunning One-Handed Catch to dismiss Chris Woakes during 5th test | Ashes 2019: स्टीव स्मिथ ने हवा में उछलते हुए एक हाथ से पकड़ा यादगार कैच, फैन रह गए हैरान, देखें वीडियो

स्टीव स्मिथ ने पांचवें एशेज टेस्ट के तीसरे दिन लपका यादगार कैच

googleNewsNext
Highlightsस्टीव स्मिथ ने पांचवें एशेज टेस्ट के तीसरे दिन पकड़ा एक यादगार कैचस्मिथ ने दूसरी स्लिप में हवा में उछलते हुए एक हाथ से पकड़ा लाजवाब कैच

एशेज 2019 में अपने बल्ले से दमदार प्रदर्शन करते हुए सबको हैरान करने वाले स्टीव स्मिथ ने ओवल में खेले जा रहे पांचवें एशेज टेस्ट के दौरान स्लिप में एक ऐसा यादगार कैच पकड़ा, जिससे सब हैरान रह गए।

शनिवार को पांचवें टेस्ट के तीसरे दिन स्मिथ ने स्लिप में एक हाथ से लिए गए इस शानदार कैच से क्रिस वोक्स को पविलियन की राह दिखा दी। 

स्मिथ ने हवा में उछलते हुए एक हाथ से पकड़ा यादगार कैच

मैच के तीसरे दिन मिशेल मार्श की एक गेंद पर वोक्स ने शॉट लगाने की कोशिश की लेकिन गेंद उनके बल्ले का बाहरी किनारा लेती हुई स्लिप में पहुंची, जहां दूसरी स्लिप में मौजूद स्मिथ ने हवा में उछलते हुए अपनी दायीं ओर डाइव लगाई और एक हाथ से यादगार कैच पकड़ा। स्मिथ के इस कैच से वोक्स को सिर्फ 6 रन बनाकर पविलियन लौटना पड़ा।

मैनचेस्टर टेस्ट में इंग्लैंड की टीम ने अपना शिकंजा कस दिया है और मैच के तीसरे दिन उसने दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया पर 382 रन की बढ़त हासिल कर ली थी। 

इंग्लैंड के पहली पारी के 294 रन के जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम 225 रन पर सिमट गई थी, जिससे मेजबान को 69 रन की बढ़त हासिल हुई थी। इसके जवाब में इंग्लैंड ने तीसरे दिन अपनी दूसरी पारी में 313/8 का स्कोर बनाते हुए 382 रन की बढ़त हासिल कर ली।

Open in app