स्टीव स्मिथ ने पहले एशेज टेस्ट में जड़ा यादगार शतक, सहवाग समेत कई दिग्गजों ने जमकर की तारीफ

Steve Smith: ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने गुरुवार को पहले एजबेस्टन टेस्ट में 144 रन की जोरदार पारी खेली, कई क्रिकेट दिग्गजों ने की तारीफ

By अभिषेक पाण्डेय | Published: August 2, 2019 10:08 AM2019-08-02T10:08:18+5:302019-08-02T10:08:18+5:30

Ashes 2019: Steve Smith scores century in Edgbaston test, Cricketing fraternity praises him | स्टीव स्मिथ ने पहले एशेज टेस्ट में जड़ा यादगार शतक, सहवाग समेत कई दिग्गजों ने जमकर की तारीफ

स्टीव स्मिथ ने एजबेस्टन टेस्ट में खेली 144 रन की शानदार पारी

googleNewsNext
Highlightsस्टीव स्मिथ ने एजबेस्टन में पहले एशेज टेस्ट में गुरुवार को 144 रन की शानदार पारी खेली स्मिथ ने करीब डेढ़ साल बाद वापसी करते हुए शानदार शतक जड़ ऑस्ट्रेलिया को संकट से उबाराऑस्ट्रेलिया ने पहले एशेज टेस्ट की पहली पारी में 284 रन का स्कोर खड़ा किया

क्रिकेट दिग्गजों ने गुरुवार को ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ द्वारा इंग्लैंड के खिलाफ एजबेस्टन में पहले एशेज टेस्ट में शानदार शतक जड़ने पर उनकी जमकर तारीफ की है।

30 वर्षीय स्मिथ ने मार्च 2018 में बॉल टैम्परिंग की वजह से एक साल के बैन के बाद वापसी करते हुए गुरुवार को एजबेस्टन में अपने टेस्ट करियर का 24वां शतक जड़ा।

स्मिथ की 144 रन की पारी की मदद से ऑस्ट्रेलिया ने एक समय 122 रन पर 8 विकेट गंवाने के बावजूद 284 रन का सम्मानजनक स्कोर खड़ा कर लिया।

स्टीव स्मिथ की दमदार पारी के मुरीद हुए क्रिकेट दिग्गज

स्मिथ ने अपनी 219 गेंदों की पारी में 16 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 144 रन बनाए। उनकी इस दमदार पारी की क्रिकेट के दिग्गजों ने जमकर सराहना की है।

टीम इंडिया के पूर्व ओपनर वीरेंद्र सहवाग ने लिखा, 'क्या शतक है स्टीव स्मिथ, मुश्किल परिस्थितियों में, यकीनन रूप से टेस्ट क्रिकेट के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हैं।' 

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने भी स्मिथ की पारी की तारीफ करते हुए लिखा, 'टेस्ट इतिहास की सर्वकालिक सर्वश्रेष्ठ पारियों में से एक...ऐसा वापसी के बाद अपनी पहली पारी में करना शानदार है...आपको महानता की तारीफ करनी चाहिए।'

आईसीसी ने ट्वीट किया, 'स्टीव स्मिथ का शतक, क्या पारी है, ये उनका 24वां टेस्ट शतक है-क्या ये सबसे लाजवाब पारी है?'

पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण ने लिखा, 'स्टीव स्मिथ की अपनी वापसी में एक असाधारण पारी, एक पारी जो हिम्मत, मजबूती और दृढ़ता से भरी थी। वह ऑस्ट्रेलिया को 122/8 से 284 तक ले गए।'

भारत के पूर्व ओपनर आकाश चोपड़ा ने भी स्मिथ की इस पारी की तारीफ करते हुए उन्हें टेस्ट क्रिकेट का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज बताया।

गुरुवार से एजबेस्ट में शुरू हुए पहले एशेज टेस्ट में स्टीव स्मिथ के शतक की मदद से ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 284 रन बनाए और इसके जवाब में स्टंप तक इंग्लैंड ने बिना विकेट खोए 10 रन बना लिए थे।

Open in app