एंड्रयू साइमंडस का मंकीगेट विवाद पर 'खुलासा', कहा- ‘माफी मांगते’ हुए ‘रोने लगे’ थे हरभजन

वर्ष 2008 में सिडनी टेस्ट के दौरान यह घटना हुई थी जिसमें हरभजन पर साइमंड्स को ‘बंदर’ कहने का आरोप लगा था।

By भाषा | Published: December 16, 2018 01:01 PM2018-12-16T13:01:18+5:302018-12-16T13:01:18+5:30

andrew simonds says harbhajan singh was crying while apologising for monkeygate incidents | एंड्रयू साइमंडस का मंकीगेट विवाद पर 'खुलासा', कहा- ‘माफी मांगते’ हुए ‘रोने लगे’ थे हरभजन

हरभजन सिंह और एंड्रियू साइमंड्स (फाइल फोटो)

googleNewsNext
Highlightsसाल 2008 में ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान हुआ था विवादहरभजन पर साइमंडस को 'बंदर' कहने का लगा था आरोप

पर्थ: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ऑलराउंडर एंड्रयू साइमंड्स ने कहा है कि भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह ‘मंकीगेट’ प्रकरण के बाद इस मामले को सुलझाने के दौरान ‘रोने लगे’ थे।

वर्ष 2008 में सिडनी टेस्ट के दौरान यह घटना हुई थी जिसमें हरभजन पर साइमंड्स को ‘बंदर’ कहने का आरोप लगा था। इस घटना के एक दशक बाद साइमंड्स ने कहा कि तीन साल बाद उन्होंने इस मामले को खत्म कर दिया था। इन दोनों ने इंडियन प्रीमियर लीग में मुंबई की ओर से खेलते हुए इस विवाद को खत्म किया। 

साइमंड्स ने ‘फाक्स स्पोर्ट्स’ से कहा, 'वह रोने लगा था और मैंने देखा कि इसे लेकर उस पर काफी बोझ है और वह इसे खत्म करना चाहता है। हमने हाथ मिलाए और मैं उससे गले मिला और कहा ‘दोस्त, सब कुछ सही है। यह मामला खत्म’।' 

उस समय इस तरह की टिप्पणी से इनकार करने वाले हरभजन पर तीन मैचों का निलंबन लगाया गया था। भारत ने हालांकि इसका विरोध किया था जिसके बाद प्रतिबंध हटा दिया गया। उस समय भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच क्रिकेट रिश्ते सबसे खराब दौर पर पहुंच गए थे।

साइमंड्स ने कहा, 'हम एक रात बेहद अमीर आदमी के घर डिनर के लिए गए और पूरी टीम वहां मौजूद थी। वहां मेहमान मौजूद थे और हरभजन ने कहा कि दोस्त क्या मैं एक मिनट के लिए तुम्हारे साथ बगीचे में बात कर सकता हूं।'

उन्होंने कहा, 'उसने कहा, 'देखो, मैंने सिडनी में तुम्हारे साथ जो किया उसके लिए माफी मांगना चाहता हूं। मैं माफी मांगता हूं, मैं उम्मीद करता हूं कि इससे तुम्हें, तुम्हारे परिवार, तुम्हारे दोस्तों को काफी नुकसान नहीं पहुंचा होगा और मैंने जो कहा उसके लिए मैं माफी मांगता हूं, मुझे यह नहीं कहना चाहिए था’।'

Open in app