न्यूजीलैंड की 17 साल की बल्लेबाज ने लगाई रिकॉर्डों की झड़ी, 145 गेंदों में ठोक डाले 232 रन

Amelia Kerr: न्यूजीलैंड की 17 वर्षीय बल्लेबाज अमेलिया केर ने बनाया महिला वनडे का सबसे बड़ा स्कोर

By अभिषेक पाण्डेय | Published: June 14, 2018 10:11 AM2018-06-14T10:11:09+5:302018-06-14T10:14:12+5:30

Amelia Kerr hits 232 to become highest individual run-scorer in women's ODI | न्यूजीलैंड की 17 साल की बल्लेबाज ने लगाई रिकॉर्डों की झड़ी, 145 गेंदों में ठोक डाले 232 रन

अमेलिया केर

googleNewsNext

नई दिल्ली, 14 जून: न्यूजीलैंड की महिला बल्लेबाज अमेलिया केर ने आयरलैंड के खिलाफ बुधवार को खेले गए वनडे मैच में 232 रन की तूफानी पारी खेलते हुए नया इतिहास रच दिया। ये महिला क्रिकेट के वनडे इतिहास में किसी भी बल्लेबाज द्वारा खेली गई सबसे बड़ी पारी है। अपनी इस जोरदार पारी की बदौलत केर ने 21 साल पुराना विश्व रिकॉर्ड तोड़ा।

अमेलिया केर के तूफानी खेल के आगे उड़ा आयरलैंड

इसके साथ ही 17 वर्षीय केर वनडे क्रिकेट में सबसे 200 रन बनाने वाली सबसे कम उम्र की बल्लेबाज भी बन गई हैं। अपनी इस जोरदार पारी से उन्होंने 21 साल पहले 1997 में ऑस्ट्रेलियाई की बेलिंडा क्लार्क द्वारा खेली गई 229 रन की सबसे बड़ी वनडे पारी का भी रिकॉर्ड तोड़ा। 

खास बात ये है कि क्लार्क ने पारी तब खेली थी जब केर का जन्म भी नहीं हुआ था। केर ने अपनी 145 गेंदों की पारी में 31 चौके और 2 छक्कों की मदद से 232 रन की नाबाद पारी खेली। इसके बाद उन्होंने गेंदबाजी में भी कमाल दिखाया और 17 रन देकर 5 विकेट झटकते हुए न्यूजीलैंड को 305 रन से जोरदार जीत दिलाई। केर को उनके ऑलराउंड खेल के लिए मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। (पढ़ें: कैंसर से जूझ रहा है न्यूजीलैंड का यह दिग्गज क्रिकेटर, डॉक्टरों ने किया ऑपरेशन)


केर की इस तूफानी बैटिंग की मदद से न्यूजीलैंड ने 50 ओवर में 3 विकेट पर 440 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। न्यूजीलैंड ने इस सीरीज में लगातार तीसरे मैच में 400 प्लस का स्कोर बनाया और ये कारनामा करने वाली दुनिया की पहली टीम बन गई। न्यूजीलैंड ने इस सीरीज के पहले मैच में 490 रन, दूसरे मैच में 418 रन और अब तीसरे मैच में 440 रन बनाए हैं। (पढ़ें: न्यूजीलैंड महिला टीम की आतिशी बैटिंग में उड़े वनडे के सारे रिकॉर्ड, 490 रन ठोकते हुए रचा नया इतिहास)

बल्ले से धमाल दिखाने के बाद केर ने गेंदबाजी में भी कमाल दिखाया और 7 ओवर में 17 रन देकर 5 विकेट झटकते हुए आयरलैंड की बैटिंग की कमर तोड़ दी। 441 रन के जवाब में आयरिश टीम महज 44 ओवर में 135 के स्कोर पर सिमट गई और न्यूजीलैंड ने इस मैच में 305 रन से बड़ी जीत हासिल की।  (पढ़ें: अपने पहले वनडे में शतक जड़ने वाले इस ओपनर ने लिया क्रिकेट से संन्यास)

Open in app