अपने पहले वनडे में शतक जड़ने वाले इस ओपनर ने लिया क्रिकेट से संन्यास

Rob Nicol: अपने पहले वनडे में शतक जड़ने वाले किवी ओपनर ने किया क्रिकेट से संन्यास का ऐलान

By अभिषेक पाण्डेय | Published: June 9, 2018 03:14 PM2018-06-09T15:14:31+5:302018-06-09T15:17:21+5:30

Rob Nicol announces retirement from all forms of cricket | अपने पहले वनडे में शतक जड़ने वाले इस ओपनर ने लिया क्रिकेट से संन्यास

रॉब निकोल ने लिया क्रिकेट से संन्यास

googleNewsNext

नई दिल्ली, 09 जून: न्यूजीलैंड के ओपनिंग बल्लेबाज रॉब निकोल ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट्स से संन्यास लेने का ऐलान किया है। निकोल ने ये घोषणा शनिवार को अपने ट्विटर हैंडल से की। 35 वर्षीय निकोल ने न्यूजीलैंड के लिए दो टेस्ट, 22 वनडे और 21 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले। उन्होंने वनडे में दो शतकों के साथ 941 रन बनाए।

निकोल ने अपना इंटरनेशनल डेब्यू वेस्टइंडीज 2010 में हुए टी20 वर्ल्ड कप से किया था। लेकिन वह सुर्खियों में तब आए जब उन्होंने उसी साल जिम्बाब्वे के खिलाफ अपना वनडे डेब्यू करते हुए शतक जड़ा और वह ये कारनामा करने वाले मार्टिन गप्टिल के बाद सिर्फ दूसरे किवी बल्लेबाज बने थे। उनका दूसरा और आखिरी शतक दो साल बाद जिम्बाब्वे के खिलाफ ही लगाया था।

निकोल घरेलू क्रिकेट में एक सफल ऑलराउंडर रहे, जो बैटिंग के साथ-साथ मीडिया पेस और ऑफ स्पिन गेंदबाजी भी कर सकते थे। हालांकि वह अपनी घरेलू क्रिकेट की सफलता को इंटरनेशनल स्तर पर नहीं दोहरा सके और उन्होंने अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच 2013 के श्रीलंका दौरे पर खेला। (पढ़ें: न्यूजीलैंड के कोच माइक हेसन ने अचानक इस्तीफे से चौंकाया, टी20 में किवी टीम को नंबर वन बनाने का श्रेय)


अपने 17 साल लंबे प्रथम श्रेणी करियर में निकोल ने पहले आठ सीजन तक ऑकलैंड के लिए खेलने के बाद 2009-10 में कैंटरबरी से जुड़े। उन्होंने 130 प्रथम श्रेणी मैचों में 6319 रन बनाए और 43 विकेट झटके। हालांकि वह छोटे फॉर्मट में ज्यादा कामयाब रहे और 151 लिस्ट-ए मैचों में 4717 रन बनाने के साथ ही 96 विकेट झटके। (पढ़ें: दो साल के बच्चे की बैटिंग में दिखी गांगुली-युवराज की झलक, वायरल वीडियो ने मचाया तहलका)

निकोल इंग्लिश काउंटी में ग्लूसेस्टरशर के लिए भी खेले, जब 2012 में उन्होंने केन विलियम्सन की जगह ली थी।  

Open in app