कैंसर से जूझ रहा है न्यूजीलैंड का यह दिग्गज क्रिकेटर, डॉक्टरों ने किया ऑपरेशन

हेडली को दुनिया के सर्वकालिक महान तेज गेंदबाजों में गिना जाता है। वह टेस्ट क्रिकेट में 400 से अधिक विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज थे।

By भाषा | Published: June 13, 2018 12:52 PM2018-06-13T12:52:22+5:302018-06-13T12:52:22+5:30

New Zealand legend bowler Richard Hadlee has cancer surgery | कैंसर से जूझ रहा है न्यूजीलैंड का यह दिग्गज क्रिकेटर, डॉक्टरों ने किया ऑपरेशन

कैंसर से जूझ रहा है न्यूजीलैंड का यह दिग्गज क्रिकेटर, डॉक्टरों ने किया ऑपरेशन

googleNewsNext

वेलिंगटन, 13 जून। न्यूजीलैंड क्रिकेट के दिग्गज रिचर्ड हेडली का आंत के कैंसर के लिए ऑपरेशन किया गया, लेकिन उनकी पत्नी डियानी के अनुसार उनके पूर्ण रूप से स्वस्थ होने की संभावना है। 

डियानी ने बयान में कहा कि पिछले महीने रिचर्ड की हर तीन साल में होने वाली कोलोनोस्कोपी की गई और हमने पाया कि उन्हें आंत का कैंसर है। उन्होंने कहा कि ट्यूमर निकालने के लिए उनका आपरेशन किया गया। उनका आपरेशन अच्छा रहा और ऑपरेशन के बाद उनमें अच्छा सुधार देखने को मिला है।

डियानी ने कहा कि 66 वर्षीय हेडली की जल्द ही कीमोथेरेपी की जाएगी और उम्मीद है कि वह पूरी तरह से स्वस्थ हो जाएंगे।

हेडली को दुनिया के सर्वकालिक महान तेज गेंदबाजों में गिना जाता है। वह टेस्ट क्रिकेट में 400 से अधिक विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज थे। उन्होंने 1990 में संन्यास लिया। अपने करियर में हैडली ने 86 टेस्ट मैचों में 22.29 की औसत से 431 विकेट लिये। 

इसके अलावा उन्होंने एक बल्लेबाज के रूप में भी अपनी छाप छोड़ी तथा 27.16 की औसत से 3124 रन बनाए, जिसमें दो शतक और 15 अर्धशतक शामिल हैं।

Open in app