अंबाती रायुडू ने की संन्यास से वापसी, हैदराबाद के लिये तीनों फॉर्मेट में खेलेंगे

Ambati Rayudu: जून में अचानक अपने संन्यास से फैंस को चौंकाने वाले अंबाती रायुडू ने फिर से मैदान पर वापसी का फैसला किया है और वह हैदराबाद के लिए खेलेंगे

By भाषा | Published: August 30, 2019 03:04 PM2019-08-30T15:04:37+5:302019-08-30T15:09:35+5:30

Ambati Rayudu comes out of retirement, set to play for Hyderabad again | अंबाती रायुडू ने की संन्यास से वापसी, हैदराबाद के लिये तीनों फॉर्मेट में खेलेंगे

अंबाती रायुडू एक बार हैदराबाद के लिए आएंगे खेलते नजर

googleNewsNext

चेन्नई, 30 अगस्त: भारत के पूर्व बल्लेबाज अंबाती रायुडू ने हाल में अपने क्रिकेटिया करियर को अलविदा कह दिया था लेकिन अब उन्होंने संन्यास से वापसी और हैदराबाद के लिये सभी तीनों प्रारूपों में खेलने की इच्छा व्यक्त की है।

रायुडू ने 2019 विश्व कप के लिये अनदेखी किये जाने के बाद संन्यास की घोषणा की थी, उन्होंने बीसीसीआई के प्रो रत्नाकर शेट्टी को लिखा और फिर हैदराबाद की ओर से खेलने की इच्छा व्यक्त की। शेट्टी हैदराबाद क्रिकेट संघ (एचसीए) की प्रशासकों की समिति के सदस्य भी हैं। शेट्टी ने शुक्रवार को कहा, ‘‘अंबाती रायुडू ने संन्यास के अपने पूर्व फैसले से वापसी की इच्छा जताई है और खेल के सभी प्रारूपों में एचसीए के लिये खुद को उपलब्ध कराया है।’’

रायुडू ने यह भी कहा कि उन्होंने संन्यास का फैसला जल्दबाजी में लिया था। एचसीए को भेजे ईमेल में 33 साल के इस क्रिकेटर ने चेन्नई सुपर किंग्स, भारत के महान बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण और हैदराबाद चयन समिति के प्रमुख नोएल डेविड का शुक्रिया अदा किया। शेट्टी ने कहा कि रायुडू ने यह फैसला जल्दबाजी में लिया था और अच्छा है कि उन्हें यह चीज महसूस हो गई है और अब उन्होंने इससे वापसी की इच्छा व्यक्त की है।

बीसीसीआई के अनुभवी प्रशासक शेट्टी ने कहा, ‘‘जब उसने संन्यास लेने का फैसला किया था तो मैं हैरान हो गया था क्योंकि मुझे लगा था कि यह जल्दबाजी में लिया गया फैसला था। ’’ शेट्टी ने कहा, ‘‘यह अच्छा है कि सीनियर खिलाड़ियों जैसे वीवीएस लक्ष्मण से बात करके उसे अपनी गलती का अहसास हो गया और उसने संन्यास से वापसी करने का फैसला किया।’’ 

Open in app