महज 29 साल की उम्र में एलिस्टर मैकडरमोट ने क्रिकेट को कहा अलविदा, पिता रह चुके ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज

एलिस्टर मैकडरमोट महज 29 साल के हैं। वह लगातार चोटों से जूझ रहे थे...

By भाषा | Published: July 31, 2020 01:48 PM2020-07-31T13:48:00+5:302020-07-31T13:49:35+5:30

Alister, son of Craig McDermott, retires from all cricket at 29 | महज 29 साल की उम्र में एलिस्टर मैकडरमोट ने क्रिकेट को कहा अलविदा, पिता रह चुके ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज

महज 29 साल की उम्र में एलिस्टर मैकडरमोट ने क्रिकेट को कहा अलविदा, पिता रह चुके ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज

googleNewsNext

लगातार चोटों से आजिज आ चुके क्वींसलैंड के तेज गेंदबाज और ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज क्रेग के बेटे एलिस्टर मैकडरमोट ने महज 29 वर्ष की उम्र में क्रिकेट को अलविदा कह दिया।

मैकडरमोट ने 2009 में 18 वर्ष की उम्र में प्रथम श्रेणी क्रिकेट में पदार्पण किया था। वह 2011 में राष्ट्रीय टीम में जगह बनाने के करीब पहुंचे। अपनी टीम के साथ शेफील्ड शील्ड और वनडे खिताब जीतने के अलावा वह बिग बैश लीग के दूसरे सत्र में खिताब जीतने वाली ब्रिसबेन हीट टीम का भी हिस्सा रहे।

यह सब मैकडरमोट ने 22 वर्ष की उम्र से पहले ही हासिल कर लिया। इसके बाद चोटों का असर उसके करियर पर पड़ा, जिसकी वजह से उसे एक बार वापसी के बाद अब संन्यास लेना पड़ा।

एलिस्टर मैकडरमोट ने अपनी वेबसाइट पर लिखा, ‘‘पिछले सत्र के शुरुआती सात महीने मेरे लिये चुनौतियों से भरे थे। यह मेरे करियर के लिये मानसिक रूप से सबसे चुनौतीपूर्ण समय था। मैं लगातार चोटों से जूझता रहा।’’ उन्होंने कहा कि अब परिवार के साथ समय गुजारने के अलावा वह क्रिकेट कोचिंग के व्यवसाय पर फोकस करेंगे।

Open in app