देवधर ट्रॉफी: रहाणे फाइनल में 97 रन पर ही मनाने लगे शतक का जश्न, रैना ने इशारे से बताई गलती

Ajinkya Rahane: अजिंक्य रहाणे ने देवधर ट्रॉफी के फाइनल में 97 के स्कोर पर ही शतक का जश्न मनाने के लिए उठाया बल्ला, रैना ने इशारे से बताई गलती

By अभिषेक पाण्डेय | Published: October 28, 2018 03:26 PM2018-10-28T15:26:46+5:302018-10-28T15:29:42+5:30

Ajinkya Rahane celebrated his century when he was on 97, Raina signalled him to tell the mistake | देवधर ट्रॉफी: रहाणे फाइनल में 97 रन पर ही मनाने लगे शतक का जश्न, रैना ने इशारे से बताई गलती

रहाणे ने स्कोरबोर्ड की गलती से 97 के स्कोर पर मनाया शतक का जश्न

googleNewsNext

अजिंक्य रहाणे और इशान किशन के शानदार शतकों की मदद से इंडिया सी ने रविवार को देवधर ट्रॉफी के फाइनल में इंडिया बी को 29 रन से हराते हुए देवधर ट्रॉफी का खिताब जीत लिया। इस फाइनल मैच के दौरान एक बेहद मजेदार नजारा दिखा जब इंडिया सी के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने बिना शतक पूरे हुए ही अपना बल्ला उठा दिया।

ये घटना इंडिया सी की पारी के 37वें ओवर में हुई जब रहाणे ने मयंक मार्कंडेय की एक गेंद को मिड ऑन की तरफ खेलकर एक रन लिया मैदान में मौजूद स्कोरबोर्ड ने दिखाया की रहाणे का शतक पूरा हो गया और उन्होंने भी अपने शतक का जश्न मनाने के लिए तुरंत बल्ला उठा दिया, दर्शकों ने भी तालियां बजाकर रहाणे की सराहना की।

लेकिन इस बीच ड्रेसिंग रूम में मौजूद सुरेश रैना ने अंगुलियों से इशारा करते हुए रहाणे को बताया कि अभी शतक में तीन रन बाकी है। दरअसल, मैदान के स्कोरबोर्ड ने गलती से 97 पर पहुंचे रहाणे का स्कोर 100 रन दिखा दिया था। 


खैर, इसके बाद रहाणे ने वो तीन रन भी बनाते हुए अपना शानदार शतक जड़ा और144 रन की जोरदार पारी खेली। रहाणे के अलावा इंडिया सी के लिए इशान किशन ने भी शतक जड़ा और  87 गेंदों में 114 रन की शानदार पारी खेली। 

इन दोनों ने पहले विकेट के लिए 210 रन जोड़ते हुए इंडिया सी को 50 ओवर में 7 विकेट पर 352 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। जवाब में इंडिया बी के लिए कप्तान श्रेयस अय्यर ने 114 गेंदों में 148 रन की जोरदार पारी खेली लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए और इंडिया सी ने 29 रन से जीत हासिल करते हुए  हुए मैच और खिताब दोनों अपने नाम कर लिया।

Open in app