AFG vs WI, 3rd ODI: असगर-नबी के बीच शतकीय साझेदारी, वेस्टइंडीज को मिला 250 रन का टारगेट

AFG vs WI, 3rd ODI: अफगानिस्तान की टीम 118 के स्कोर तक अपने 5 विकेट गंवा चुकी थी। इसके बाद असगर अफगान ने मोहम्मद नबी के साथ शतकीय साझेदारी कर टीम को संकट से उबारा।

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: November 11, 2019 05:48 PM2019-11-11T17:48:59+5:302019-11-11T17:51:20+5:30

Afghanistan vs West Indies, 3rd ODI: West Indies need 250 runs to win | AFG vs WI, 3rd ODI: असगर-नबी के बीच शतकीय साझेदारी, वेस्टइंडीज को मिला 250 रन का टारगेट

AFG vs WI, 3rd ODI: असगर-नबी के बीच शतकीय साझेदारी, वेस्टइंडीज को मिला 250 रन का टारगेट

googleNewsNext

अफगानिस्तान ने वेस्टइंडीज को लखनऊ में 11 नवंबर को तीसरे वनडे मैच में 250 रन का टारगेट दिया है। तीन मुकाबलों की वनडे सीरीज में वेस्टइंडीज ने 2-0 से लीड बना रखी है। ऐसे में अफगानिस्तान के लिए ये सम्मान की लड़ाई है।

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान की शुरुआत खासा नहीं रही। सलामी बल्लेबाज इब्राहिम जादरान महज 2 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद रहमत शाह (10), इकराम अली (9) भी कुछ खास नहीं कर सके। हालांकि हजरतुल्लाह जजई ने खूंटा जमाए रखा और 59 गेंदों में 7 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 50 रन बनाए। साथ ही नजीबुल्लाह जादरान ने 30 रन टीम के खाते में जुटाए।

अफगानिस्तान की टीम 118 के स्कोर तक अपने 5 विकेट गंवा चुकी थी। इसके बाद असगर अफगान ने मोहम्मद नबी के साथ शतकीय साझेदारी कर टीम को संकट से उबारा। दोनों के बीच 122 गेंदों में 127 रन की साझेदारी हुई। असगर अफगान 85 गेंदों में 6 छक्कों और 3 चौकों की मदद से 86 रन बनाकर आउट हुए, जबकि नबी ने नाबाद 50 रन की पारी खेली, जिसके दम टीम ने 7 विकेट के नुकसान पर 249 रन बनाए। वेस्टइंडीज की ओर से कीमो पॉल को 3, जबकि जोसेफ को 2 सफलता हाथ लगी। इनके अलावा शेफर्ड और रोस्टन चेज को 1-1 विकेट मिला।

Open in app