अविष्कार साल्वी बने पुडुचेरी क्रिकेट टीम के हेड कोच, देश के लिए खेल चुके 4 मैच

अविष्कार साल्वी ने कहा कि पुडुचेरी की टीम शानदार है और संघ ने शानदार बुनियादी ढांचा विकसित किया, जो क्रिकेटरों के लिए एक सुखद संकेत है...

By भाषा | Published: July 4, 2020 09:51 PM2020-07-04T21:51:50+5:302020-07-04T21:51:50+5:30

Aavishkar Salvi to coach Puducherry this season | अविष्कार साल्वी बने पुडुचेरी क्रिकेट टीम के हेड कोच, देश के लिए खेल चुके 4 मैच

आविष्कार साल्वी ने भारत के लिए 4 मैचों में4 विकेट झटके हैं।

googleNewsNext

भारत के पूर्व तेज गेंदबाज अविष्कार साल्वी को आगामी घरेलू सत्र के लिए पुडुचेरी क्रिकेट टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया गया है। पुडुचेरी क्रिकेट संघ (सीएपी) के एक अधिकारी ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि मुंबई के प्रथम श्रेणी के पूर्व क्रिकेटर ओंकार खानविलकर टीम के सहायक कोच होंगे और राजस्थान के पूर्व विकेटकीपर दिशांत याग्निक क्षेत्ररक्षक कोच की भूमिका निभाएंगे।

साल्वी कर्नाटक के बल्लेबाज जे अरूण कुमार की जगह लेगे। सीएपी के अधिकारी ने कहा कि उन्होंने 38 साल के साल्वी को इसलिए चुना क्योंकि उन्होंने टीम साथ के पहले सत्र में अच्छा काम किया था। सभी नियुक्तियां एक सत्र के लिए की गई है। उन्होंने कहा, ‘‘पुडुचेरी के कोच के रूप में पहले सत्र में साल्वी ने अच्छा का किया था। इसलिए हमने फिर से उन्हें चुना है। वह खिलाड़ियों को अच्छे से जानते है।’’

मुंबई के पूर्व खिलाड़ी साल्वी ने इस खबर की पुष्टि करते हुए कहा, ‘‘पुडुचेरी के साथ यह मेरा दूसरा कार्यकाल है, मैं पहले सत्र में भी उनका मुख्य कोच था। उन्होंने एक बार फिर से मुझे नियुक्त किया है।’’

भारत के लिए चार एकदिवसीय खेलने वाले साल्वी ने कहा, ‘‘यह रोमांचक है। कोविड-19 महामारी के कारण हमें यह नहीं पता कि क्रिकेट सत्र कब से शुरू होगा, क्रिकेट कैसे खेला जाएगा लेकिन फिर भी अगर कोई संघ खुद को तैयार कर रहा है, तो उसका हिस्सा बनना अच्छी बात है।’’

Open in app