एरॉन फिंच का दमदार शतक, ऑस्ट्रेलिया की पहले वनडे में पाकिस्तान पर 8 विकेट से जोरदार जीत

Aaron Finch: ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एरॉन फिंच ने शानदार शतक जड़ते हुए शारजाह में शुक्रवार को खेले गए दूसरे वनडे में पाकिस्तान को 8 विकेट से दी मात

By अभिषेक पाण्डेय | Published: March 23, 2019 10:00 AM2019-03-23T10:00:12+5:302019-03-23T10:01:08+5:30

Aaron Finch scores Century, As Australia beat Pakistan by Eight Wickets in 1st ODI | एरॉन फिंच का दमदार शतक, ऑस्ट्रेलिया की पहले वनडे में पाकिस्तान पर 8 विकेट से जोरदार जीत

एरॉन फिंच ने शॉन मार्श के साथ दूसरे विकेट के लिए जोड़े 172 रन

googleNewsNext

एरॉन फिंच के दमदार शतक की मदद से ऑस्ट्रेलिया ने शुक्रवार को शारजाह में खेले गए पहले वनडे में पाकिस्तान को 8 विकेट से हरा दिया। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान फिंच ने 135 गेंदों में 116 रन बनाते हुए अपना 12वां वनडे शतक लगाया और अपनी पारी में 8 चौके और 4 छक्के लगाए। 

उनकी इस पारी की मदद से ऑस्ट्रेलिया ने शारजाह की फ्लैट विकेट पर मिले 281 रन के लक्ष्य को 2 विकेट खोकर ही 49 ओवर में ही हासिल कर लिया। 

फिंच और शॉन मार्श ने की 172 रन की साझेदारी

फिंच ने दूसरे विकेट के लिए शॉन मार्श के साथ 172 रन की जोरदार साझेदारी की। मार्श ने 102 गेंदों में 4 चौकों और दो छक्कों की मदद से 91 रन की नाबाद पारी खेली। 

ऑस्ट्रेलिया को जब 46 रन की जरूरत थी, तो फिंच आउट हो गए, लेकिन पीटर हैंड्सकॉम्ब ने 27 गेंदों में 30 रन की नाबाद पारी खेलते हुए मार्श के साथ मिलकर अपनी टीम को 8 विकेट से शानदार जीत दिला दी।  

इसी महीने की शुरुआत में भारत को उसके घर में वनडे सीरीज में 3-2 से हराने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम ने इस जीत के साथ ही पांच मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। 

फिंच के शतक ने अपना पहला वनडे शतक जड़ने वाले हैरिस सोहेल (101) की पारी को फीका कर दिया, जिसकी मदद से पाकिस्तान ने 50 ओवर में 5 विकेट पर 280 रन का स्कोर खड़ा किया। ये फिंच का पिछले साल जून में चेस्टर ली स्ट्रीट में इंग्लैंड के खिलाफ लगाए गए शतक के बाद से पहला वनडे शतक है। 


पाकिस्तान ने छह खिलाड़ियों को दिया था आराम 

पाकिस्तान ने वर्ल्ड 2019 को देखते हुए कप्तान सरफराज अहमद समेत छह खिलाड़ियों को आराम दिया था। लेकिन शोएब मलिक की कप्तानी में खेल रही युवा और अनुभवहीन पाकिस्तानी टीम ऑस्ट्रेलिया का मुकाबला नहीं कर पाई। 

हालांकि बाएं हाथ के बल्लेबाज हैरिस सोहेल ने शतक जड़ा और इस दौरान अपने 27वें वनडे में अपने 1000 रन पूरे किए। उन्होंने 50 गेंदों में 48 रन बनाने वाले उमर अकमल के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 98 रन जोड़े, जो दो सालों में उनका पहला इंटरनेशनल मैच था। सोहेल ने अपनी 114 गेंदों की पारी में 6 चौके और एक छक्का जड़ते हुए 101 रन बनाए।

पाकिस्तान ने इस मैच में शान मसूद और मोहम्मद अब्बास को डेब्यू का मौका दिया, जिन्होंने क्रमश: 15 और 14 टेस्ट मैच खेले हैं। मसूद (40) ने पहले विकेट के लिए इमाम उल हक (17) के साथ 35 रन जोड़े, जिन्हें सातवें ओवर में नाथन लायन ने अपनी ही गेंद पर कैच किया। 

शान मसूद ने 62 गेंदों में 5 चौकों जड़ते हुए 40 रन बनाए और 10 ओवर में 38 रन देकर एक विकेट लेने वाले नाथन कॉल्टर नाइन की गेंद पर बोल्ड आउट हुए।  उमर अकमल ने झाय रिचर्डसन के एक ओवर में तीन छक्के लगाए लेकिन अपने अर्धशतक से दो रन से चूक गए। शोएब मलिक ने 11 रन बनाए जबकि फहीम अशरफ और इमाद वसीम ने 28-28 रन की पारियां खेलीं।

इस सीरीज का दूसरा मैच रविवार को शारजाह में ही खेला जाएगा, जबकि तीसरा वनडे 27 मार्च को अबु धाबी और चौथा और पांचवां वनडे 29 और 31 मार्च को दुबई में खेला जाएगा। 

Open in app