अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में चेतेश्वर पुजारा के 10 साल पूरे, इस अंदाज में किया फैंस का शुक्रिया अदा

चेतेश्ववर पुजारा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैच के साथ अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर की शुरुआत की थी...

By भाषा | Published: October 9, 2020 05:47 PM2020-10-09T17:47:01+5:302020-10-09T17:47:01+5:30

10 years in international cricket, Cheteshwar Pujara thanks his fans for love and support | अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में चेतेश्वर पुजारा के 10 साल पूरे, इस अंदाज में किया फैंस का शुक्रिया अदा

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में चेतेश्वर पुजारा के 10 साल पूरे, इस अंदाज में किया फैंस का शुक्रिया अदा

googleNewsNext

भारत के टेस्ट स्टार चेतेश्वर पुजारा ने शुक्रवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 10 साल पूरे करने पर प्रशंसकों का अपने प्यार और समर्थन के लिये आभार व्यक्त किया। पुजारा ने नौ अक्टूबर 2010 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बेंगलुरू में टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया था। उन्होंने भारत की दूसरी पारी में 72 रन बनाये थे जिससे टीम 207 रन का लक्ष्य हासिल करने में सफल रही थी।

इसके बाद पुजारा भारतीय टीम के भरोसेमंद खिलाड़ी बन गये। उनकी शानदार बल्लेबाजी से भारत 2018 में 71 वर्ष में पहली बार शृंखला (2-1) जीतने में सफल रहा था। पुजारा ने इस शृंखला में 500 से अधिक रन बनाये थे। पुजारा ने ट्वीट किया, ‘‘भारतीय क्रिकेटर के तौर पर 10 साल पूरे करना सम्मान और सौभाग्य है। अपने पिताजी की देखरेख में वर्षों तक राजकोट क्रिकेट खेलते हुए मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं यहां तक पहुंच पाऊंगा। शुभकामनाओं और समर्थन के लिये आभार। टीम के लिये अधिक से अधिक योगदान देने के लिये उत्सुक हूं।’’

उन्होंने इसके साथ ही इस तिथि को याद रखने का दूसरा कारण भी बताया। भारत की तरफ से 77 टेस्ट मैचों में 5840 रन बनाने वाले पुजारा ने कहा, ‘‘संयोग से आज मेरी पत्नी का जन्मदिन भी है। इसलिए पूजा ने यह सुनिश्चित करवा दिया कि मैं कभी इस तिथि को नहीं भूलूं।’’

Open in app