Raigarh Assembly Election Results 2023: पूर्व IAS ओपी चौधरी 58 हजार मतों से आगे, पढ़ें पूरी खबर

By आकाश चौरसिया | Published: December 3, 2023 05:20 PM2023-12-03T17:20:34+5:302023-12-03T17:34:05+5:30

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के मद्देनजर चुनाव आयोग ने 9 सीटों पर परिणाम घोषित कर दिये हैं। इस क्रम में ओपी चौधरी के बारे में बताने जा रहे हैं, क्योंकि इस बार उन्होंने 58 हजारों मतों से आगे चल रहे है।

Raigarh Assembly Election Results 2023 Ex IAS OP Chaudhary win by 58000 | Raigarh Assembly Election Results 2023: पूर्व IAS ओपी चौधरी 58 हजार मतों से आगे, पढ़ें पूरी खबर

फोटो क्रेडिट- (एक्स)

Highlightsपूर्व आईएएस ओपी चौधरी 58000 मतों से आगेपिछली बार साल 2018 में हारे थेवहीं, अभी 9 सीटों के परिणाम घोषित

Raigarh Assembly Elections Result 2023 : छत्तीसगढ़विधानसभा चुनाव 2023 में भाजपा को बढ़त मिलती दिख रही है। जहां, भाजपा को 56, तो वहीं कांग्रेस को 34 सीटें मिल गई हैं। कुनकुरी से विष्णु देव साई को कुल वोट 87604 से विजयी, जबकि रामानुजगंज से राम विचार नेतम को कुल मत 99574 से जीत गये हैं। 

ऐसे में आज ओपी चौधरी की बात करना बहुत जरुरी हो गई है, क्योंकि वो पूर्व में आईएस के पद पर भी रहे हैं और इस बार के चुनाव से पहले भी साल 2018 में विधानसभा चुनाव लड़ चुके हैं। तब उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। अभी के रुझान में ओपी चौधरी को 112973 वोट मिले हैं, जबकि, प्रकाश शकराजीत नाइक को 54767 वोट मिले हैं। माना यह भी जाता है कि वो भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अमित शाह के करीबी माने जाते हैं।

छत्तीसगढ़ के गठन के बाद इस राज्य में हुए विधानसभा चुनावों में पहली बार भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सबसे बड़ी जीत की ओर अग्रसर है। भाजपा ने राज्य विधानसभा चुनाव के लिए रविवार को हो रही मतगणना में 54 सीट पर बढ़त बना ली है। यदि यह बढ़त परिणाम में तब्दील होती है, तो यह 2000 में राज्य गठन के बाद से हुए विधानसभा चुनावों में भाजपा की अब तक की सबसे बड़ी जीत होगी। निर्वाचन आयोग से मिली जानकारी के मुताबिक, भाजपा 54 सीट और कांग्रेस 36 सीट पर बढ़त बनाए हुए हैं। 

आयोग से जारी आंकड़ों के अनुसार, रुझानों में भाजपा को 46.36 फीसदी, कांग्रेस को 42.14 फीसदी, बहुजन समाज पार्टी (बसपा) को 2.10 फीसदी तथा अन्य को 5.46 फीसदी वोट मिले हैं। छत्तीसगढ़ में पहली बार 2003 में हुए विधानसभा चुनाव में भाजपा को 50 सीट मिली थीं तथा 39.26 फीसदी मत प्राप्त हुए थे। वहीं पार्टी को 2008 में 50 सीट एवं 40.33 फीसदी मत, 2013 में 49 सीट तथा 41.04 फीसदी मत और 2018 में 15 सीट एवं 32.97 फीसदी मत मिले थे। 

इसी तरह कांग्रेस को 2003 में 37 सीट और 36.71 फीसदी मत, 2008 में 38 सीट और 38.63 फीसदी मत, 2013 में 39 सीट और 40.29 फीसदी मत तथा 2018 में 68 सीट और 43.04 फीसदी मत मिले थे। राज्य में बसपा ने इस विधानसभा चुनाव में गोंडवाना गणतंत्र पार्टी (जीजीपी) के साथ गठबंधन किया था। छत्तीसगढ़ में बसपा को 2003 में दो सीट और 4.45 फीसदी मत, 2008 में दो सीट और 6.11 फीसदी मत, 2013 में एक सीट और 4.27 फीसदी मत तथा 2018 में दो सीट एवं 3.87 फीसदी मत मिले थे। जीजीपी ने अभी तक सभी चुनावों में किस्मत आजमाई है, लेकिन सफलता नहीं मिली है। 

Web Title: Raigarh Assembly Election Results 2023 Ex IAS OP Chaudhary win by 58000

छत्तीसगढ से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे