Assembly Elections 2023: 'इन्होंने तो महादेव को भी नहीं छोड़ा', जेपी नड्डा बोले- भूपेश बघेल ने तो गोबर का भी घोटाला कर दिया

By शिवेन्द्र कुमार राय | Updated: November 6, 2023 14:03 IST2023-11-06T14:01:49+5:302023-11-06T14:03:37+5:30

हर चुनावी रैली में बीजेपी के नेता महादेव बेटिंग ऐप मामले को जोर शोर से उठा रहे हैं। इसी क्रम में छत्तीसगढ़ पहुंचे बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने एक बार फिर इस मामले को लेकर भूपेश बघेल पर निशाना साधते हुए कहा कि इन्होंने महादेव को भी नहीं छोड़ा।

Chhattisgarh Assembly Elections 2023 JP Nadda said- Bhupesh Baghel even did cow dung scam | Assembly Elections 2023: 'इन्होंने तो महादेव को भी नहीं छोड़ा', जेपी नड्डा बोले- भूपेश बघेल ने तो गोबर का भी घोटाला कर दिया

बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा

Highlightsभूपेश बघेल ने तो गौठान घोटाले के रूप में गोबर का भी घोटाला कर दिया - जेपी नड्डा भूपेश बघेल की सरकार घोटालों, लूट और धोखे की सरकार है- जेपी नड्डा सत्ता में आने के लिए सट्टे का घोटाला भी कर दिया, जो 508 करोड़ रुपये का है- जेपी नड्डा

Assembly Elections 2023: महादेव बेटिंग एप मामले में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का नाम सामवे आने के बाद से ही भाजपा कांग्रेस और मुख्यमंत्री पर हमलावर है। राज्य में होने वाली हर चुनावी रैली में बीजेपी के नेता इस मामले को जोर शोर से उठा रहे हैं। इसी क्रम में छत्तीसगढ़ पहुंचे बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने एक बार फिर इस मामले को लेकर भूपेश बघेल पर निशाना साधते हुए कहा कि इन्होंने महादेव को भी नहीं छोड़ा।

बीजेपी अध्यक्ष ने कहा, "पिछले 5 साल में यहां केवल घोटाले ही हुए। भूपेश बघेल ने तो गौठान घोटाले के रूप में गोबर का भी घोटाला कर दिया। इन्होंने तो महादेव को भी नहीं छोड़ा। इन्होंने तो सत्ता में आने के लिए सट्टे का घोटाला भी कर दिया, जो 508 करोड़ रुपये का है।"


 
जेपी नड्डा ने आगे कहा, "भूपेश बघेल की सरकार घोटालों, लूट और धोखे की सरकार है। इन्होंने आपसे कहा था कि बिजली बिल माफ करेंगे, लेकिन नहीं किया। नौजवानों से बेरोजगारी भत्ता देने का वादा किया था, लेकिन युवाओं को कुछ नहीं मिला। इन्होंने बहनों को 500 रुपये प्रतिमाह देने का वादा किया था, लेकिन कुछ नहीं दिया।"

मोदी सरकार की उपलब्धियां बताते हुए नड्डा ने कहा, "मोदी जी के नेतृत्व में देश लगातार आगे बढ़ रहा है। आज देश विश्व में 5वें नंबर की अर्थव्यवस्था बन चुका है। आप 2024 में मोदी जी को फिर से प्रधानमंत्री बनाएंगे और 2027-28 तक भारत तीसरे नंबर की अर्थव्यवस्था बन जाएगा।"

बता दें कि महादेव सट्टा ऐप केस के आरोपी शुभम सोनी ने दावा किया है कि उसके पास छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को 508 करोड़ रुपये का भुगतान करने का "सबूत" है। राज्य विधानसभा की 90 सीटों के लिए सात और 17 नवंबर को दो चरणों में मतदान होगा। राज्य में दो चरणों में हो रहे चुनाव के पहले चरण की 20 सीटों के लिए सात नवंबर को मतदान होगा। प्रथम चरण के 20 विधानसभा क्षेत्रों में कुल मतदाताओं की संख्या 40,78,681 है, जिसमें 19,93,937 पुरुष, 20,84,675 महिलाएं तथा 69 तृतीय लिंग के मतदाता शामिल हैं। इन विधानसभा क्षेत्रों के लिए कुल पांच हजार 304 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। छत्तीसगढ़ में हो रहे विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए 223 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। 

अन्य 70 विधानसभा क्षेत्रों के लिए दूसरे चरण में 17 नवंबर को मतदान होगा।  दूसरे चरण के लिए 17 नवंबर को कुल एक करोड़ 63 लाख 14 हजार 479 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। इनमें 81 लाख 41 हजार 624 पुरुष मतदाता तथा 81 लाख 72 हजार 171 महिला मतदाता शामिल हैं। दूसरे चरण के लिए 684 तृतीय लिंग के मतदाता भी हैं। दूसरे चरण में कांग्रेस के प्रमुख उम्मीदवारों में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, उप मुख्यमंत्री टीएस सिंह देव, उनके मंत्रिमंडल के आठ सहयोगी और विधानसभा अध्यक्ष चरण दास महंत शामिल हैं।

Web Title: Chhattisgarh Assembly Elections 2023 JP Nadda said- Bhupesh Baghel even did cow dung scam

छत्तीसगढ से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे