Assembly Elections 2023: "जब मालिक ही भ्रष्ट है तो भूपेश बघेल कैसे पीछे रह सकते हैं", अनुराग ठाकुर ने 'महादेव ऐप' और 'ब्लैक मनी' पर कहा

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: November 7, 2023 01:26 PM2023-11-07T13:26:48+5:302023-11-07T13:30:03+5:30

अनुराग ठाकुर ने छत्तीसगढ़ में हुए महादेव ऐप के काले कारोबार को लेकर कांग्रेस पार्टी पर बेहद गंभीर व्यंग्य किया और कहा कि कांग्रेस तो हमेशा काले धन के पक्ष में रही है और वो खुद काले धन का प्रयोग करती है।

Assembly Elections 2023: "How can Bhupesh Baghel stay behind when the owner is corrupt", Anurag Thakur said on 'Mahadev App' and 'Black Money' | Assembly Elections 2023: "जब मालिक ही भ्रष्ट है तो भूपेश बघेल कैसे पीछे रह सकते हैं", अनुराग ठाकुर ने 'महादेव ऐप' और 'ब्लैक मनी' पर कहा

फाइल फोटो

Highlightsअनुराग ठाकुर ने छत्तीसगढ़ में हुए महादेव ऐप के काले कारोबार को लेकर कांग्रेस पर गंभीर व्यंग्य उन्होंने कहा कि कांग्रेस हमेशा से काले धन के पक्ष में रही है और खुलाआम काले धन का प्रयोग करती हैआखिर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने महादेव ऐप को क्यों नहीं कुछ किया, वो इससे फायदा उठा रहे थे

भोपाल: केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने छत्तीसगढ़ में हुए महादेव ऐप के काले कारोबार को लेकर कांग्रेस पार्टी पर बेहद गंभीर व्यंग्य किया है। अनुराग ठाकुर ने मंगलवार को कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस तो हमेशा काले धन के पक्ष में रही है और वो खुद काले धन का प्रयोग करती है।

मघ्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में पत्रकारों से बात करते हुए अनुराग ठाकुर ने कहा, "कांग्रेस ने हमेशा काले धन का इस्तेमाल किया है, उसका काम ही काले धन से होता है। कांग्रेस 10 सालों तक केंद्र की सत्ता में रही। उस दौरान 2जी घोटाला, सीडब्ल्यूजी घोटाला, कोयला घोटाला, पनडुब्बी घोटाला और अगस्ता वेस्टलैंड और हेराल्ड जैसे कई घोटाले हुए हैं।"

उन्होंने इसी बात में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और गांधी परिवार पर निशाना साधते हुए कहा, "अब जब मालिक ही भ्रष्ट है तो भला छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कैसे पीछे रह सकते थे।"

ठाकुर ने कहा कि छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल सरकार में बहुत ज्यादा भ्रष्टाचार हुआ है। उन्होंने कहा, "देश में 75 साल के भ्रष्टाचार में एक उदाहरण सीएम भूपेश बघेल का आया है, जिन्होंने एक से बढ़कर एक भ्रष्टाचार किए हैं। भूपेश बघेल सरकार में बहुत भ्रष्टाचार हुआ और अब महादेव ऐप में भ्रष्टाचार हुआ।"

उन्होंने आगे कहा, "छत्तीसगढ़ में कहते हैं भ्रष्टाचार करो और 'भूपे' कर दो, जिसका सीधा मतलब है कि भूपेश बघेल को भुगतान करना है। सीएम बघेल ने महादेव ऐप से 508 करोड़ रुपये लिया है। आखिर मुख्यमंत्री बघेल ने इस ऐप को क्यों नहीं ब्लॉक किया? क्या उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके ऐप ब्लॉक करने के लिए कहा था? क्या उन्होंने पिछले चार वर्षों में महादेव ऐप को ब्लॉक करने के लिए एक भी पत्र लिखा।''

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने भूपेश बघेल सरकार पर आरोप लगाया कि वह उन ऐप ऑपरेटरों के साथ सट्टेबाजी से पैसा कमा रहे थे, जो उन्हें सत्ता में आने के लिए सट्टेबाजी का पैसा दे रहे थे।

उन्होंने कहा, "आखिर सीएम बघेल कब तक सवालों से भागेंगे? अब तो पूरा छत्तीसगढ़ कह रहा है, 'भाग भूपेश भाग'। ​​आप कितना भी भागें जनता आपको खदेड़ेगी और फिर जांच एजेंसियां ​​आपको दौड़ा-दौड़ा कर पकड़ेंगी।"

ठाकुर ने कहा, "आखिरकार जहां मनीष सिसौदिया और सत्येन्द्र जैन हैं और जहां अरविंद केजरीवाल जाने वाले हैं, वहीं भूपेश बघेल को भी जगह मिलेगी।"

Web Title: Assembly Elections 2023: "How can Bhupesh Baghel stay behind when the owner is corrupt", Anurag Thakur said on 'Mahadev App' and 'Black Money'

छत्तीसगढ से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे