जेडएस अगले साल 4,000 से अधिक नई भर्तियां करेगी

By भाषा | Updated: November 11, 2021 16:19 IST2021-11-11T16:19:18+5:302021-11-11T16:19:18+5:30

ZS to recruit over 4,000 new recruits next year | जेडएस अगले साल 4,000 से अधिक नई भर्तियां करेगी

जेडएस अगले साल 4,000 से अधिक नई भर्तियां करेगी

मुंबई, 11 नवंबर पेशेवर सेवाएं देने वाली वैश्विक कंपनी जेडएस ने अगले साल 4,000 से अधिक नए कर्मचारियों को भर्ती करने की योजना बनाई है।

जेडएस ने बृहस्पतिवार को एक बयान में कहा कि वह 2022 में 4,000 से अधिक लोगों को प्रमुख क्षेत्रों में नियुक्त करने की इच्छुक है। यह भर्ती कंपनी के बेंगलूरु, पुणे और गुरुग्राम स्थित कार्यालयों के लिए होगी।

एक बयान के अनुसार नए पद परामर्श, व्यवसाय संचालन, व्यवसाय प्रौद्योगिकी और सॉफ्टवेयर विकास जैसे प्रमुख क्षेत्रों से होंगे।

जेडएस इस समय भारत में 8,500 से अधिक लोगों को रोजगार दे रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: ZS to recruit over 4,000 new recruits next year

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे