Yes Bank: यस बैंक को बड़ा झटका, शुद्ध मुनाफा 45 प्रतिशत घटकर 206 करोड़ रुपये, जानें आंकड़े

By सतीश कुमार सिंह | Published: April 22, 2023 04:45 PM2023-04-22T16:45:14+5:302023-04-22T20:10:28+5:30

Yes Bank: निजी क्षेत्र के यस बैंक ने शनिवार को बताया कि बीते वित्त वर्ष की मार्च तिमाही में उसका शुद्ध मुनाफा 45 प्रतिशत घटकर 206.21 करोड़ रुपये रह गया।

Yes Bank net profit drops 45 pc in fourth quarter Rs 206-21 crore March 31- 2023 | Yes Bank: यस बैंक को बड़ा झटका, शुद्ध मुनाफा 45 प्रतिशत घटकर 206 करोड़ रुपये, जानें आंकड़े

निवेश पर आय 770.89 करोड़ रुपये के मुकाबले बढ़कर 1,041.90 करोड़ रुपये हो गई।

Highlightsएक साल पहले की अवधि में 371.88 करोड़ रुपये थी।ऋणदाताओं का ब्याज 26 प्रतिशत बढ़कर 6,218.45 करोड़ रुपये हो गया।निवेश पर आय 770.89 करोड़ रुपये के मुकाबले बढ़कर 1,041.90 करोड़ रुपये हो गई।

Yes Bank: निजी क्षेत्र के यस बैंक को बड़ा झटका लगा है। बढ़ते प्रावधान के कारण शनिवार को 31 मार्च, 2023 को समाप्त तिमाही में 45 प्रतिशत की गिरावट के साथ 206.21 करोड़ रुपये की गिरावट दर्ज की, जो कि एक साल पहले की अवधि में 371.88 करोड़ रुपये थी।

समीक्षाधीन तिमाही में ऋणदाताओं का ब्याज 26 प्रतिशत बढ़कर 6,218.45 करोड़ रुपये हो गया, जो कि एक साल पहले की अवधि में 4946.74 करोड़ रुपये था। पिछले वर्ष की इसी तिमाही में निवेश पर आय 770.89 करोड़ रुपये के मुकाबले बढ़कर 1,041.90 करोड़ रुपये हो गई।

समीक्षाधीन तिमाही के दौरान, सकल गैर-निष्पादित परिसंपत्ति (एनपीए) पिछले वर्ष की इसी तिमाही में 27,975.98 करोड़ रुपये के मुकाबले 4394.57 करोड़ रुपये थी। शुद्ध एनपीए 1,658.09 करोड़ रुपये था, जो पिछले वर्ष की समान अवधि में 8,204.53 करोड़ रुपये था। प्रोविजनिंग का मतलब उस राशि से है, जो बैंक अपने लाभ या आय से किसी विशेष तिमाही में गैर-निष्पादित परिसंपत्तियों के लिए अलग रखते हैं, जैसे कि संपत्ति जो भविष्य में नुकसान में बदल सकती है।

बैंक ने शेयर बाजार को बताया कि वित्त वर्ष 2022-23 के दौरान उसका शुद्ध लाभ 32.7 प्रतिशत घटकर 717 करोड़ रुपये रहा। यस बैंक ने कहा कि कर्ज के लिए प्रावधान बढ़ाने के चलते मार्च तिमाही और पूरे वित्त वर्ष के दौरान उसके मुनाफे पर असर पड़ा।

समीक्षाधीन तिमाही में यस बैंक की शुद्ध ब्याज आय 15.4 प्रतिशत बढ़कर 2,105 करोड़ रुपये हो गई। इस तरह गैर-ब्याज आय 22.8 प्रतिशत बढ़कर 1,082 करोड़ रुपये रही। बैंक ने कहा कि यह लगातार दूसरा साल है, जब वह मुनाफा दर्ज करने में सफल रहा है। 

Web Title: Yes Bank net profit drops 45 pc in fourth quarter Rs 206-21 crore March 31- 2023

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे