कोलकाता, 14 दिसंबर असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने सोमवार को कहा कि उनकी सरकार गुवाहाटी को दक्षिण-पूर्व एशिया का प्रवेश द्वार बनाने के लिए काम कर रही है।
उन्होंने इंडियन चैंबर ऑफ कॉमर्स की वार्षिक आम बैठक में कहा कि राज्य की बीबीआईएन (बांग्लादेश, भूटान, भारत और नेपाल) के अलावा आसियान बाजार पर नजर बनी हुई है।
सोनोवाल कहा, ‘‘हम गुवाहाटी को न केवल पूर्वोत्तर, बल्कि दक्षिण-पूर्वी एशिया के प्रवेश द्वार के रूप में विकसित करने की कोशिश कर रहे हैं। आसियान देश असम के लिए एक बड़ा और आकर्षक बाजार उपलब्ध कराते हैं।’’
उन्होंने कहा कि असम में 2018 में हुए वैश्विक निवेशक सम्मेलन में राज्य को 79,000 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव मिले थे और इनमें से 55,000 करोड़ रुपये राज्य में आ चुके हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।