कोयले की ढुलाई दक्षता बढ़ाने के लिए 14 रेल परियोजनाओं पर काम जारी : सरकार
By भाषा | Updated: December 3, 2021 21:23 IST2021-12-03T21:23:51+5:302021-12-03T21:23:51+5:30

कोयले की ढुलाई दक्षता बढ़ाने के लिए 14 रेल परियोजनाओं पर काम जारी : सरकार
नयी दिल्ली, तीन दिसंबर सरकार ने शुक्रवार को कहा कि कोयले की ढुलाई क्षमता और दक्षता बढ़ाने के लिए 22,067 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत वाली 14 रेल परियोजनाओं पर काम चल रहा है।
सरकार के इस कदम से कोयले के परिवहन में लगने वाले समय और लागत को कम करने में मदद मिलेगी। इन परियोजनाओं के पूरा होने के बाद कोयला की ढुलाई क्षमता बढ़कर 41 करोड़ टन प्रति वर्ष होने की उम्मीद है।
कोयला मंत्रालय ने एक बयान में कहा, "स्वच्छ पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए सरकार ने कोयले की ढुलाई के लिए रेल परिवहन को अधिक विकसित करने पर काफी जोर दिया है।’’
मंत्रालय ने कहा कि झारखंड, ओडिशा और छत्तीसगढ़ में फैली इन परियोजनाओं के दायरे में 2,680 किलोमीटर का क्षेत्र शामिल होगा।
इन परियोजनाओं की अनुमानित लागत 22,067 करोड़ रुपये है। रेलवे के माध्यम से कोयले का परिवहन बेहतर संपर्क और पहुंच प्रदान करेगा।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।