विप्रो ने इंसाइट्स में पूरी हिस्सेदारी की बिक्री एक करोड़ 91.7 लाख डॉलर में की

By भाषा | Updated: July 20, 2021 16:03 IST2021-07-20T16:03:46+5:302021-07-20T16:03:46+5:30

Wipro sells entire stake in Insights for $191.7 million | विप्रो ने इंसाइट्स में पूरी हिस्सेदारी की बिक्री एक करोड़ 91.7 लाख डॉलर में की

विप्रो ने इंसाइट्स में पूरी हिस्सेदारी की बिक्री एक करोड़ 91.7 लाख डॉलर में की

नयी दिल्ली, 20 जुलाई प्रमुख आईटी सेवा कंपनी, विप्रो ने मंगलवार को कहा कि उसने साइबरथ्रेट इंटेलिजेंस सेवा प्रदाता, इंटसाइट्स में अपनी पूरी हिस्सेदारी एक करोड़ 91.7 लाख डॉलर (लगभग 143.3 करोड़ रुपये) में बेच दी है। .

सोमवार को, सिक्योरिटी एनालिटिक्स और ऑटोमेशन फर्म रैपिड 7, इंक ने इंटसाइट्स साइबर इंटेलिजेंस लिमिटेड के 33.5 करोड़ डॉलर नकद और शेयर के जरिये अधिग्रहण की घोषणा की थी।

विप्रो ने मंगलवार को एक नियामकीय सूचना में कहा कि वर्ष 2016-19 की अवधि के दौरान, विप्रो ने 42.1 करोड़ डॉलर के कुल निवेश के जरिये इंटसाइट्स साइबर इंटेलिजेंस लिमिटेड (इंटसाइट्स) में 20 प्रतिशत से कम की अल्पांश हिस्सेदारी का अधिग्रहण किया था।

यह निवेश विप्रो की रणनीतिक निवेश शाखा, विप्रो वेंचर्स के माध्यम से किया गया था।

सूचना में कहा गया है, ‘‘रैपिड7, इंक द्वारा हाल ही में इंटसाइट्स के अधिग्रहण की घोषणा के हिस्से के रूप में, विप्रो ने इंटसाइट्स में अपनी पूरी हिस्सेदारी एक करोड़ 91.7 लाख डॉलर में बेच दी है। बिक्री के परिणामस्वरूप, विप्रो की इंटसाइट्स में कोई हिस्सेदारी नहीं है।’’

इंटसाइट्स के एम्स्टर्डम, बोस्टन, तेल अवीव और टोक्यो में कार्यालय हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Wipro sells entire stake in Insights for $191.7 million

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे