कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में Wipro, अजीम प्रेमजी फाउंडेशन आए सामने, करेंगे 1125 करोड़ रुपये का योगदान

By स्वाति सिंह | Updated: April 1, 2020 15:48 IST2020-04-01T15:38:14+5:302020-04-01T15:48:35+5:30

विप्रो लिमिटेड, विप्रो एंटरप्राइजेज लिमिटेड और अजीम प्रेमजी फाउंडेशन ने कोरोना वायरस से पैदा हुए अभूतपूर्व स्वास्थ्य और मानवीय संकट से मुकाबला करने के लिए 1,125 करोड़ रुपये देने की बुधवार को प्रतिबद्धता जताई।

Wipro, Azim Premji Foundation commit Rs 1,125 crore to tackle Covid-19 | कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में Wipro, अजीम प्रेमजी फाउंडेशन आए सामने, करेंगे 1125 करोड़ रुपये का योगदान

विप्रो एंटरप्राइजेज लिमिटेड 25 करोड़ रुपये और अजीम प्रेमजी फाउंडेशन 1,000 करोड़ रुपये देगा।

Highlightsकोरोना से मुकाबले के लिए विप्रो व अजीम प्रेमजी फाउंडेशन 1,125 करोड़ रुपये देंगेकंपनी ने कहा कि इससे संक्रमण से पहले मोर्चे पर लड़ रहे स्वास्थ्यकर्मियों की मदद होगी।

बेंगलुरु: विप्रो लिमिटेड, विप्रो एंटरप्राइजेज लिमिटेड और अजीम प्रेमजी फाउंडेशन ने कोरोना वायरस से मुकाबला करने के लिए 1,125 करोड़ रुपये देने की बुधवार को प्रतिबद्धता जताई। कंपनी ने कहा कि इससे संक्रमण से पहले मोर्चे पर लड़ रहे स्वास्थ्यकर्मियों की मदद होगी। कंपनी ने कहा कि इसमें विप्रो लिमिटेड ने 100 करोड़ रुपये, विप्रो एंटरप्राइजेज ने 25 करोड़ रुपये और अजीम प्रेमजी फाउंडेशन ने एक हजार करोड़ रुपये का योगदान दिया है। बयान में कहा गया कि यह अजीम प्रेमजी फाउंडेशन की कॉरपोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर) के योगदान से अलग है। 

विप्रो और फाउंडेशन ने एक संयुक्त बयान में कहा कि ये संसाधन महामारी के खिलाफ लड़ाई की सीमा में समर्पित चिकित्सा और सेवा बिरादरी को सक्षम बनाने और इस महामारी के व्यापक मानव प्रभाव को कम करने में मदद करेंगे। विप्रो लिमिटेड कंपनी 100 करोड़ रुपये देगी जबकि विप्रो एंटरप्राइजेज लिमिटेड 25 करोड़ रुपये और अजीम प्रेमजी फाउंडेशन 1,000 करोड़ रुपये देगा। यह रकम विप्रो की वार्षिक सीएसआर गतिविधियों और अजीम प्रेमजी फाउंडेशन के सामान्य जनकल्याणकारी खर्चों के अलावा है।

बयान में कहा गया है कि इन पहलों को संबंधित सरकारी संस्थानों के साथ सावधानीपूर्वक समन्वित किया जाएगा और इसे अज़ीम प्रेमजी फाउंडेशन की 1,600 लोगों की टीम द्वारा क्रियान्वित किया जाएगा। इसके अलावा देश के 350 से अधिक सामाजिक संगठन भी सहयोग करेंगे जिनकी देश भर में खासी मौजूदगी है। (भाषा इनपुट के साथ)

English summary :
Wipro Limited, Wipro Enterprises Limited and Azim Premji Foundation on Wednesday committed to pay Rs 1,125 crore to combat the unprecedented health and humanitarian crisis arising from the corona virus.


Web Title: Wipro, Azim Premji Foundation commit Rs 1,125 crore to tackle Covid-19

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे