काला नमक चावल को पूरी दुनिया में पहुंचाने को राज्यों के साथ मिलकर काम करेंगे: कृषि राज्यमंत्री

By भाषा | Updated: March 14, 2021 17:00 IST2021-03-14T17:00:20+5:302021-03-14T17:00:20+5:30

Will work closely with states to deliver black salt rice to all over the world: Minister of State for Agriculture | काला नमक चावल को पूरी दुनिया में पहुंचाने को राज्यों के साथ मिलकर काम करेंगे: कृषि राज्यमंत्री

काला नमक चावल को पूरी दुनिया में पहुंचाने को राज्यों के साथ मिलकर काम करेंगे: कृषि राज्यमंत्री

गोरखपुर (उत्तर प्रदेश), 14 मार्च केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री कैलाश चौधरी ने रविवार को कहा कि केंद्र और राज्य सरकारें अपनी खुशबू और जायके के लिए मशहूर 'काला नमक' चावल को पूरी दुनिया में बढ़ावा देने के लिए सकारात्मक कदम उठाएंगी।

चौधरी ने सिद्धार्थ नगर में आयोजित 'काला नमक महोत्सव' में हुई गोष्ठी के मौके पर कहा कि काला नमक चावल की महक को पूरी दुनिया में पहुंचाने के लिए केंद्र और राज्य सरकारें मिलकर कदम उठाएंगी। इसके लिए बहुत जल्द एक वृहद किसान मेला आयोजित किया जाएगा, जिसमें कृषि विशेषज्ञ, वैज्ञानिक और बड़े उद्योगपति शामिल होंगे।

मंत्री ने कहा कि काला नमक चावल के उत्पादन के लिए जिलों में ऐसे ब्लॉक चुने जाएंगे जहां किसान खुद चावल की इस किस्म के बीज तैयार कर सकेंगे। इस काम में सरकार और किसान परस्पर सहयोग से काम करते हुए काला नमक चावल की खुशबू को दुनिया के विभिन्न हिस्सों तक पहुंचाएंगे।

केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री ने दावा किया कि नए कृषि कानूनों से किसानों की जिंदगी में बदलाव आएगा। किसान अब अपनी फसल को कहीं भी बेचने के लिए स्वतंत्र होंगे और उन्हें बिचौलियों से मुक्ति मिलेगी।

उन्होंने आरोप लगाया कि विपक्ष इन कानूनों को लेकर किसानों को बरगला रहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Will work closely with states to deliver black salt rice to all over the world: Minister of State for Agriculture

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे