उत्तर प्रदेश को सूचना प्रौद्योगिकी केंद्र बनाएंगे: राजीव चंद्रशेखर

By भाषा | Updated: December 23, 2021 20:53 IST2021-12-23T20:53:06+5:302021-12-23T20:53:06+5:30

Will make Uttar Pradesh an information technology hub: Rajiv Chandrashekhar | उत्तर प्रदेश को सूचना प्रौद्योगिकी केंद्र बनाएंगे: राजीव चंद्रशेखर

उत्तर प्रदेश को सूचना प्रौद्योगिकी केंद्र बनाएंगे: राजीव चंद्रशेखर

आगरा, 23 दिसंबर केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक् और सूचना प्रोद्योगिकी राज्यमंत्री राजीव चंद्रेशखर ने बृहस्पतिवार को कहा कि केंद्र और राज्य सरकार का उद्देश्य उत्तर प्रदेश में निवेश बढ़ाना है और राज्य को आईटी (सूचना प्रौद्योगिकी) केंद्र बनाया जायेगा।

उत्तर प्रदेश के आगरा समेत सात शहरों के लिए नये इंटरनेट एक्सचेंज का लोकार्पण करते हुए उन्होंने यह बात कही।

चंद्रशेखर ने कहा कि उत्तर प्रदेश में सात नये इंटरनेट एक्सचेंज से लोगों को बेहतर सुविधा मिलेगी। उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार का उद्देश्य उत्तर प्रदेश में निवेश बढ़ाना है। राज्य को आईटी केंद्र बनाया जायेगा।

इस मौके पर मौजूद केंद्रीय विधि एवं न्याय राज्यमंत्री और आगरा के सांसद प्रो.एसपी सिंह बघेल ने कहा कि इंटरनेट एक्सचेंज से इंटरनेट की गति बढ़ेगी। आईटी के क्षेत्र में काम करने वालों को लाभ मिलेगा। ज्यादा से ज्यादा ऐप बनने से लोगों को रोजगार मिलेगा।

नये इंटरनेट एक्सचेंज खुलने से अब सात शहरों आगरा, मेरठ, गोरखपुर, कानपुर, वाराणसी, लखनऊ, प्रयागराज के उपभोक्ताओं को बेहतर इंटरनेट सुविधा मिलेगी। अभी तक उत्तर प्रदेश में इंटरनेट एक्सचेंज नोएडा में ही था।

चंद्रशेखर ने कहा कि आगरा में आईटी पार्क शीघ्र बनेगा। आगरा को छोटा बेंगलुरु नहीं बल्कि बड़ा आगरा बनाया जायेगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Will make Uttar Pradesh an information technology hub: Rajiv Chandrashekhar

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे