थोक मूद्रास्फीति फरवरी में बढ़कर 4.17 प्रतिशत पर पहुंची
By भाषा | Updated: March 15, 2021 13:36 IST2021-03-15T13:36:02+5:302021-03-15T13:36:02+5:30

थोक मूद्रास्फीति फरवरी में बढ़कर 4.17 प्रतिशत पर पहुंची
नयी दिल्ली, 15 मार्च थोक मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति लगातार दूसरे माह बढ़कर फरवरी में 4.17 प्रतिशत पर पहुंच गई। खाने-पीने और ईंधन, बिजली के दाम बढ़ने से मुद्रास्फीति बढ़ी है।
थोक मुद्रास्फीति एक महीना पहले जनवरी में 2.03 प्रतिशत पर थी जबकि एक साल पहले फरवरी में यह 2.26 प्रतिशत पर थी। सरकारी आंकड़ों में यह जानकारी दी गई।
कई माह तक लगातार नरम पड़ते जाने के बाद फरवरी माह में खाद्य पदार्थों के दाम 1.36 प्रतिशत बढ़ गये। इससे पहले जनवरी में इनमें 2.80 प्रतिशत की गिरावट आई थी।
सब्जियों के दाम फरवरी में 2.90 प्रतिशत घट गये, वहीं जनवरी में इनके दाम 20.82 प्रतिशत नीचे गये थे।
दालों की यदि बात की जाये तो फरवरी में दालों के दाम 10.25 प्रतिशत बढ़ गये। वहीं फलों के दाम 9.48 प्रतिशत और बिजली समूह की मुद्रास्फीति 0.58 प्रतिशत रही।
रिजर्व बैंक ने पिछले महीने मौद्रिक नीति की घोषणा करते हुये ब्याज दरों को अपरिवर्तित रखा। यह लगातार चौथी समीक्षा थी जिसमें दर में कोई बदलाव नहीं किया गया।
वहीं खुदरा मुद्रास्फीति की यदि बात की जाये तो फरवरी में यह 5.03 प्रतिशत पर रही।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।