व्हाइटहैट जूनियर अब बड़ों को सिखाएगा संगीत, शुरू किया नया पाठ्यक्रम

By भाषा | Updated: October 29, 2021 17:06 IST2021-10-29T17:06:34+5:302021-10-29T17:06:34+5:30

Whitehat Junior will now teach music to elders, has started a new course | व्हाइटहैट जूनियर अब बड़ों को सिखाएगा संगीत, शुरू किया नया पाठ्यक्रम

व्हाइटहैट जूनियर अब बड़ों को सिखाएगा संगीत, शुरू किया नया पाठ्यक्रम

नयी दिल्ली, 29 अक्टूबर ऑनलाइन शिक्षा मंच व्हाइटहैट जूनियर ने शुक्रवार को 18 साल से ऊपर वाले समूह में प्रवेश करने की घोषणा की। इसकी शुरुआत संगीत के इच्छुक लोगों के लिए विशेष पाठ्यक्रम से की गई है।

व्हाइटहैट जूनियर ने एक बयान में कहा, ‘‘कंपनी ने विशेष रूप से व्यस्कों के लिए क्यूरेटेड कोर्स की शुरुआत की है।’’

ऑनलाइन शिक्षा मंच की मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) तृप्ति मुक्कर ने कहा, ‘‘व्यस्कों के लिए हमारी संगीत की यह पेशकश युवा पेशेवरों, अभिभावकों और बुजुर्गों को रोजमर्रे की नीरसता से बाहर निकल एक बहुआयामी जीवन जीने में मदद करेगी।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हमें शुरुआती प्रतिक्रिया बहुत अच्छी मिली है। 18 वर्ष से अधिक के वर्ग में प्रवेश करके हम इस खुशी को सभी आयुवर्गों तक पहुंचा सकेंगे।’’

इस पाठ्यक्रम का शुल्क आठ कक्षाओं के लिए 6,999 रुपये से शुरू है और व्हाइटहैट जूनियर के 1,500 से अधिक शिक्षक संगीत सीखने में मदद करेंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Whitehat Junior will now teach music to elders, has started a new course

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे