पश्चिम बंगाल सरकार की बाजार उधारी अप्रैल-अगस्त के दौरान 20 प्रतिशत बढ़ी

By भाषा | Published: August 24, 2021 09:19 PM2021-08-24T21:19:13+5:302021-08-24T21:19:13+5:30

West Bengal government's market borrowing grew by 20 percent during April-August | पश्चिम बंगाल सरकार की बाजार उधारी अप्रैल-अगस्त के दौरान 20 प्रतिशत बढ़ी

पश्चिम बंगाल सरकार की बाजार उधारी अप्रैल-अगस्त के दौरान 20 प्रतिशत बढ़ी

पश्चिम बंगाल सरकार का बाजार से लिया गया कर्ज चालू वित्त वर्ष 2021-22 में अगस्त तक पिछले साल की इसी अवधि के मुकाबले 20 प्रतिशत बढ़कर 21,000 करोड़ रुपये पहुंच गया। पिछले साल इसी अवधि में सरकार ने बाजार से 17,000 करोड़ रुपये जुटाये थे। कर्ज में वृद्धि उत्तर प्रदेश और असम जैसे कुछ राज्यों के मुकाबले नरम है। इन राज्यों में बाजार उधारी में क्रमश: 167 प्रतिशत और 120 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। आंकड़े के अनुसार पश्चिम बंगाल ने भारतीय रिजर्व बैंक की ताजा नीलामी में 6.99 प्रतिशत ब्याज पर 2,500 करोड़ रुपये राज्य विकास मद में लिये। यह राशि 10 साल के राज्य बांड पत्र के जरिये जुटायी गयी हैं। आंकड़े के अनुसार चालू वित्त वर्ष में अब तक राज्य सरकार 21,000 करोड़ रुपये जुटा चुकी है। रेटिंग एजेंसी केयर ने एक रिपोर्ट में कहा कि राज्यों के लिये उधारी की औसत भारांश लागत 6.89 प्रतिशत है। यह पिछले सप्ताह से 0.05 प्रतिशत अधिक है। कुल 23 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश ने चालू वित्त वर्ष में आठ अप्रैल से 24 अगस्त तक कुल 2.38 लाख करोड़ रुपये जुटाये। जबकि पिछले वित्त वर्ष 2020-21 की इसी अवधि में यह राशि 2.70 लाख करोड़ रुपये रही थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: West Bengal government's market borrowing grew by 20 percent during April-August

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Reserve Bank of India