अच्छी तरह से प्रबंधित कंपनियां इक्विटी निवेशकों को आकर्षित करती हैं: सीतारमण

By भाषा | Updated: October 4, 2021 19:34 IST2021-10-04T19:34:08+5:302021-10-04T19:34:08+5:30

Well managed companies attract equity investors: Sitharaman | अच्छी तरह से प्रबंधित कंपनियां इक्विटी निवेशकों को आकर्षित करती हैं: सीतारमण

अच्छी तरह से प्रबंधित कंपनियां इक्विटी निवेशकों को आकर्षित करती हैं: सीतारमण

नयी दिल्ली, चार अक्टूबर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोमवार को कहा कि कंपनी सचिवों की तरफ से व्यवसायों को दी गई सलाह से काफी फर्क पड़ता है, क्योंकि बेहतर संचालन व्यवस्था का अनुसरण करने वाली अच्छी तरह से प्रबंधित कंपनियां निवेशकों को आकर्षित करती हैं।

उन्होंने आगे कहा कि भारतीय कंपनियों ने अपनी पारदर्शिता और बेहतर अनुपालन के कारण निवेश आकर्षित करने के लिहाज से पिछले वर्ष में अत्यधिक अच्छा प्रदर्शन किया है।

वित्त मंत्री ने कहा, ‘‘पिछले कुछ वर्षों में जिस तेजी से अनुपालन से संबंधित मुद्दे कंपनियों के लिए अहम हो गए हैं, उससे कामकाज में अधिक पारदर्शी अच्छी तरह से प्रबंधित कंपनियां न सिर्फ बड़े निवेशकों, बल्कि छोटे खुदरा निवेशकों को भी आकर्षित कर रही हैं।’’

उन्होंने कहा कि इसलिए एक कंपनी के संचालन और विस्तार के लिए कंपनी सचिव की भूमिका महत्वपूर्ण हो जाती है।

वह इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया (आईसीएसआई) के 53वें स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित कर रही थीं।

उन्होंने कहा कि ऐसे समय में जब सरकार पुराने कानूनों को हटाने और कंपनी अधिनियम में सजा के प्रावधानों को कम करने के लिए संशोधन लाने की कोशिश कर रही हैं, कंपनी सचिव के काम का दायरा बढ़ रहा है।

सीतारमण ने कहा, ‘‘2020 और आज के बीच आप देखते हैं कि बहुत सारे खुदरा निवेशक भारतीय शेयर बाजार में दिलचस्पी ले रहे हैं। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘खुदरा निवेशक सहित बहुत सारे निवेशक बाजार में जा रहे हैं, कंपनियां विदेशों से बहुत अधिक धन आकर्षित कर रही हैं, और यह सब केवल इसलिए संभव है, क्योंकि आप (कंपनी सचिव) यहां हैं और कंपनियों को बेहतर अनुपालन की सलाह देने का काम कर रहे हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Well managed companies attract equity investors: Sitharaman

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे