वोल्वो कार इंडिया ने बढ़ती लागत को देखते हुये दाम दो लाख रुपए तक बढाये

By भाषा | Updated: May 3, 2021 20:44 IST2021-05-03T20:44:02+5:302021-05-03T20:44:02+5:30

Volvo Car India raised prices by up to two lakh rupees in view of rising costs | वोल्वो कार इंडिया ने बढ़ती लागत को देखते हुये दाम दो लाख रुपए तक बढाये

वोल्वो कार इंडिया ने बढ़ती लागत को देखते हुये दाम दो लाख रुपए तक बढाये

नयी दिल्ली, तीन मई वोल्वो कार इंडिया ने सोमवार को कहा कि उसने कच्चे माल की बढ़ती लागतों को देखते हुये उसकी आंशिक भरपाई के लिए तत्काल प्रभाव से अपनी कारों की कीमतों में दो लाख रुपए तक की वृद्धि की है।

स्वीडन की लक्जरी कार निर्माता कंपनी ने एक बयान में कहा कि उसने तीन मई से अपनी लक्जरी सेडान कार एस90 और प्रीमियम एसयूवी - एक्ससी40, एक्ससी60 और एक्ससी90 की एक्स-शोरूम कीमतें बढ़ा दी हैं।

इन मॉडल की कीमतों में एक से दो लाख रुपए तक की वृद्धि की गयी है।

कीमतों में वृद्धि के बाद एस90 डी4 इन्सक्रिप्शन की कीमत अब 60.9 लाख रुपए, एक्ससी40 टी4 आर डिजाइन की 41.25 लाख रुपए, एक्ससी60 डी5 इन्सक्रिप्शन की 60.9 लाख रुपए और एक्ससी90 डी5 इन्सक्रिप्शन की 88.9 लाख रुपए (सभी एक्स-शोरूम कीमतें) होगी।

हालांकि, कंपनी ने कहा कि हाल में पेश की गयी उसकी कांपेक्ट लक्जरी सेडान कार एस60 की कीमत में बदलाव नहीं किया गया है और वह अब भी 45.9 लाख रुपए में मिलेगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Volvo Car India raised prices by up to two lakh rupees in view of rising costs

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे