वोल्टास को एसी बिक्री में इस साल 10 प्रतिशत से अधिक वृद्धि की उम्मीद, छोटे शहरों से बढ़ेगी मांग

By भाषा | Updated: March 21, 2021 15:10 IST2021-03-21T15:10:09+5:302021-03-21T15:10:09+5:30

Voltas expects AC sales to grow by more than 10 percent this year, demand from small cities to increase | वोल्टास को एसी बिक्री में इस साल 10 प्रतिशत से अधिक वृद्धि की उम्मीद, छोटे शहरों से बढ़ेगी मांग

वोल्टास को एसी बिक्री में इस साल 10 प्रतिशत से अधिक वृद्धि की उम्मीद, छोटे शहरों से बढ़ेगी मांग

नयी दिल्ली, 21 मार्च टाटा समूह की कंपनी वोल्टास को इस बार गर्मियों में एयर कंडीशनर (एसी) की बिक्री में दहाई अंक यानी 10 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि का उम्मीद है। कंपनी का मानना है कि इस बार गर्मियों में मांग अच्छी रहेगी। कोरोना महामारी के कारण लोगों के रहन सहन के तौर- तरीकों में बदलाव आया है। कंपनी के एक शीर्ष अधिकारी ने यह कहा है।

कंपनी ने बिक्री के मामले में कोविड- पूर्व के बिक्री आंकड़ों को पिछले साल त्योहारों के दौरान हुई बिक्री में हासिल कर लिया था और अब उसे इन गर्मियों में भी यह सकारात्मक रुझान बने रहने की उम्मीद है।

वोल्टास को अब छोटे शहरों में भी एसी बिक्री बढ़ने की उम्मीद है। वर्तमान में महानगरों और गैर-महानगरों में एसी की बिक्री में 55:45 का अनुपात है। कंपनी को उम्मीद है कि भविष्य में यह स्थिति बदल सकती है।

छोटे शहरों से मांग बढ़ने की उम्मीद में कंपनी ने इन शहरों में हाल में अपनी कई ब्रांड उत्पादों की दुकानें खोली हैं।

वोल्टास के प्रबंध निदेशक और सीईओ प्रदीप बख्शी ने कारोबार वृद्धि के बारे में पूछे जाने पर पीटीआई- भाषा से कहा, ‘‘हमें इन गर्मियों में दहाई अंक में मजबूत व़ृद्धि की उम्मीद है। हम पिछले त्योहारी सत्र में ही कोविड- पूर्व की स्थिति में पहुंच गये थे और इस साल गर्मियों में हमें यह वृद्धि बने रहने की उम्मीद है। पिछले तिमाही में हमारी रूम एसी का कारोबार कोविड- पूर्व के पिछले साल के मुकाबले 46 प्रतिशत अधिक रहा है। हमें अगली कुछ तिमाहियों में यह रफ्तार बने रहने की उम्मीद है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Voltas expects AC sales to grow by more than 10 percent this year, demand from small cities to increase

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे