वोडाफोन आईडिया ने स्पेक्ट्रम की 8,200 करोड़ की किश्त चुकाने के लिए एक साल की मोहलत मांगी

By भाषा | Updated: July 1, 2021 21:20 IST2021-07-01T21:20:17+5:302021-07-01T21:20:17+5:30

vodafone idea seeks one year extension to pay spectrum of 8,200 crores | वोडाफोन आईडिया ने स्पेक्ट्रम की 8,200 करोड़ की किश्त चुकाने के लिए एक साल की मोहलत मांगी

वोडाफोन आईडिया ने स्पेक्ट्रम की 8,200 करोड़ की किश्त चुकाने के लिए एक साल की मोहलत मांगी

नयी दिल्ली एक जुलाई नकद धन के अभाव में घिरी दूरसंचार कंपनी वोडाफोन आईडिया लिमिटेड ने 8,200 करोड़ रुपये से अधिक की स्पेक्ट्रम की किश्त चुकाने के लिए दूरसंचार विभाग (डॉट) से एक साल की मोहलत मांगी है।

कंपनी को यह किश्त का अप्रैल 2022 तक भरनी है।

कंपनी ने 25 जून को दूरसंचार सचिव को भेजे पत्र में कहा कि कंपनी अपनी नकदी का उपयोग समायोजित सकल राजस्व राशि के बकाये के भुगतान में कर रही है। जिसके कारण वह 9 अप्रैल, 2022 को दी जाने वाली 8,292 करोड़ रुपये की स्पेक्ट्रम किश्त के भुगतान में असमर्थ है।

पीटीआई-भाषा द्वारा देखे गए पत्र के अनुसार कंपनी ने दूरसंचार विभाग से अनुरोध किया है कि वह इस किश्त का भुगतान अप्रैल 2022 के बजाय अप्रैल 2023 में करने के लिए इसे एक और साल की मोहलत दें। कंपनी ने कहा है कि वह किश्त का भुगतान करने में असमर्थ है।

वोडाफोन आईडिया ने कहा कि वह पिछले छह महीने से पूंजी जुटाने की दिशा में काम कर रही है। लेकिन कोई निवेश करने को तैयार नहीं हैं। उनका मानना ​​है कि जब तक सेवाओं की दरें नहीं बढ तब तक इस उद्योग का स्वास्थ्य नहीं सुधरेगा।

कंपनी ने इस संबंध में भेजे गए ईमेल का कोई जवाब नहीं दिया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: vodafone idea seeks one year extension to pay spectrum of 8,200 crores

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे