सितंबर तक सरकार का बकाया 2400 करोड़ चुकाने की योजना बना रही वोडाफोन आइडिया: रिपोर्ट

By मनाली रस्तोगी | Published: August 22, 2023 07:28 PM2023-08-22T19:28:42+5:302023-08-22T19:30:26+5:30

कर्ज में डूबी टेलीकॉम ऑपरेटर वोडाफोन आइडिया सितंबर तक सरकारी बकाया में लगभग 2,400 करोड़ रुपये का निपटान करने की योजना बनाई है।

Vodafone Idea Planning To Clear Rs 2,400 Crore Govt Due By September Says Report | सितंबर तक सरकार का बकाया 2400 करोड़ चुकाने की योजना बना रही वोडाफोन आइडिया: रिपोर्ट

(फाइल फोटो)

Highlightsवोडाफोन आइडिया ने सितंबर तक सरकार को करीब 2,400 करोड़ रुपये का बकाया चुकाने की योजना बनाई है।कंपनी ने स्पेक्ट्रम भुगतान के निपटान के लिए 30 दिन का समय मांगा है।कंपनी सितंबर तक लाइसेंस शुल्क भुगतान को भी पूरा करने की तैयारी कर रही है।

नई दिल्ली: कर्ज में डूबी दूरसंचार कंपनी वोडाफोन आइडिया ने सितंबर तक सरकार को करीब 2,400 करोड़ रुपये का बकाया चुकाने की योजना बनाई है। मामले से जुड़े सूत्रों ने यह जानकारी दी। एक सूत्र ने 'पीटीआई-भाषा' को बताया कि कंपनी ने हाल ही में 2022-23 की मार्च तिमाही के लिए लाइसेंस शुल्क व स्पेक्ट्रम इस्तेमाल शुल्क का करीब 450 करोड़ रुपये का लंबित बकाया चुकाया है। 

सूत्र ने कहा, "वोडाफोन आइडिया जून, 2023 तिमाही का बकाया और ब्याज के साथ स्पेक्ट्रम किस्त का भुगतान सितंबर तक कर देगी।" वोडाफोन आइडिया को जुलाई तक करीब 770 करोड़ रुपये का लाइसेंस शुल्क और पिछले साल हुई नीलामी में खरीदे गए स्पेक्ट्रम की पहली किस्त के रूप में 1,680 करोड़ रुपये का भुगतान करना था। कंपनी ने स्पेक्ट्रम भुगतान के निपटान के लिए 30 दिन का समय मांगा है। 

वहीं कंपनी सितंबर तक लाइसेंस शुल्क भुगतान को भी पूरा करने की तैयारी कर रही है। एक अन्य सूत्र ने कहा, "स्पेक्ट्रम किस्त के भुगतान में देरी की स्थिति में वार्षिक आधार पर 15 प्रतिशत ब्याज लगेगा। कंपनी को स्पेक्ट्रम किस्त के लिए लगभग 1,700 करोड़ रुपये और ब्याज के साथ लाइसेंस शुल्क बकाया के लिए लगभग 710 करोड़ रुपये का भुगतान करना होगा। सितंबर तक चुकाई जाने वाली कुल लंबित राशि 2,400 करोड़ रुपये से अधिक है।"

(भाषा इनपुट के साथ)

 

Web Title: Vodafone Idea Planning To Clear Rs 2,400 Crore Govt Due By September Says Report

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे