विनी कॉस्मेटिक्स ने विशाल कौल को सीईओ नियुक्त किया

By भाषा | Updated: November 17, 2021 20:02 IST2021-11-17T20:02:10+5:302021-11-17T20:02:10+5:30

Vini Cosmetics appoints Vishal Kaul as CEO | विनी कॉस्मेटिक्स ने विशाल कौल को सीईओ नियुक्त किया

विनी कॉस्मेटिक्स ने विशाल कौल को सीईओ नियुक्त किया

नयी दिल्ली, 17 नवंबर लोकप्रिय डिओडोरेंट ‘फॉग’ के निर्माता विनी कॉस्मेटिक्स ने बुधवार को पेप्सिको इंडिया के वरिष्ठ कार्यकारी विशाल कौल को फरवरी 2022 से अपना सीईओ नियुक्त करने की घोषणा की।

विनी कॉस्मेटिक्स ने एक बयान में कहा कि कौल, जो पेप्सिको इंडिया के उपाध्यक्ष और भारत, बांग्लादेश, श्रीलंका, नेपाल और भूटान के लिए पेय व्यवसाय के व्यवसाय प्रमुख थे, वे सीईओ की नई भूमिका में विनी के निदेशक मंडल के साथ मिलकर कंपनी की विकास योजनाओं को क्रियान्वित करने के लिए काम करेंगे, जिसमें नए उत्पाद और श्रेणियां भी शामिल हैं।

इसमें कहा गया है कि उनकी भूमिका में नई उत्पाद श्रेणियों को शुरु करना और बढ़ाना, विनी के ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म का विस्तार करना, बिक्री और वितरण नेटवर्क का विस्तार करना और कंपनी को बढ़ाने के लिए प्रतिभाओं को आकर्षित करना शामिल है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Vini Cosmetics appoints Vishal Kaul as CEO

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे