विनीत कुमार ने पारादीप बंदरगाह के चेयरमैन का अतिरिक्त प्रभार संभाला

By भाषा | Updated: December 23, 2020 21:43 IST2020-12-23T21:43:12+5:302020-12-23T21:43:12+5:30

Vineet Kumar assumes additional charge of Chairman of Paradip Port | विनीत कुमार ने पारादीप बंदरगाह के चेयरमैन का अतिरिक्त प्रभार संभाला

विनीत कुमार ने पारादीप बंदरगाह के चेयरमैन का अतिरिक्त प्रभार संभाला

कोलकाता, 23 दिसंबर कोलकाता बंदरगाह (अब श्यामा प्रसाद मुखर्जी बंदरगाह) के चेयरमैन विनीत कुमार ने पारादीप बंदरगाह के चेयरमैन का अतिरिक्त प्रभार संभाल लिया है। बंदरगाह के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

दोनों बंदरगाह पूर्वी क्षेत्र के लिए काफी महत्वपूर्ण हैं।

पारादीप बंदरगाह ओडिशा में महानदी नदी तट पर 4,000 करोड़ रुपये की बंदरगाह परियोजना का विकास कर रहा है। अधिकारी ने कहा कि इस बारे में केंद्र सरकार के साथ जल्द सहमति ज्ञापन (एमओयू) होने की उम्मीद है।

अधिकारी ने बताया कि कुमार ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी बंदरगाह के 2018-19 और 2019-20 के दौरान सबसे ऊंचा ढुलाई आंकड़ा हासिल करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। इस दौरान बंदरगाह ने अपने 150 साल के इतिहास में पिछले सभी रिकॉर्ड तोड़े हैं।

अधिकारी ने बताया कि कार्गो ढुलाई में बंदरगाह ने पहली बार 60 करोड़ रुपये का मुनाफा हासिल किया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Vineet Kumar assumes additional charge of Chairman of Paradip Port

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे