विक्रम सोलर ने पश्चिम बंगाल के फाल्टा में 900 किलोवाट से अधिक क्षमता का सौर संयंत्र चालू किया
By भाषा | Updated: December 23, 2020 18:24 IST2020-12-23T18:24:28+5:302020-12-23T18:24:28+5:30

विक्रम सोलर ने पश्चिम बंगाल के फाल्टा में 900 किलोवाट से अधिक क्षमता का सौर संयंत्र चालू किया
नयी दिल्ली, 23 दिसंबर स्वच्छ ऊर्जा उत्पादक कंपनी विक्रम सोलर ने बुधवार को 919.73 किलोवाट क्षमता के छत पर सौर संयंत्र लगाये जाने की घोषणा की। यह संयंत्र कंपनी के पश्चिम बंगाल में फाल्टा कारखाने में लगाया गया है।
विक्रम सोलर ने एक बयान में कहा कि यह नया सौर संयंत्र कारखाने की कुल ऊर्जा जरूरत का 27 प्रतिशत पूरा करेगा। इस कारखाने में कंपनी फोटो-वोल्टिक (पीवी) मोड्यूल्स का उत्पादन करती है। बयान के अनुसार, ‘‘विक्रम सोलर ने फाल्टा में अपने विनिर्माण केंद्र में इस महीने की शुरूआत में छतों पर 919.73 किलोवाट उच्चतम (केडब्ल्यूपी) संयंत्र लगाया है।’’
कुल 6,500 वर्ग मीटर क्षेत्र में फैले इस सौर संयंत्र से सालाना 1,350.58 मेगावाट घंटा (एमडब्ल्यूएच) बिजली पैदा होगी।
कंपनी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) साईबाबा वुटुकुरी ने कहा कि यह परियोजना न केवल संयंत्र की ऊर्जा जरूरतों को पूरा करेगी बल्कि इसे हरित ऊर्जा विनिर्माण संयंत्र भी बनाएगी और भारत को निम्न कार्बन उत्सर्जन वाली अर्थव्यवस्था बनाने में मददगार होगी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।