विजय गोयल ने टीएचडीएस इंडिया के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक अतिरिक्त भार संभाला

By भाषा | Updated: May 2, 2021 15:40 IST2021-05-02T15:40:22+5:302021-05-02T15:40:22+5:30

Vijay Goel takes over as Chairman and Managing Director of THDS India | विजय गोयल ने टीएचडीएस इंडिया के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक अतिरिक्त भार संभाला

विजय गोयल ने टीएचडीएस इंडिया के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक अतिरिक्त भार संभाला

नई दिल्ली, दो मई विद्युत कंपनी टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड ने रविवार को कहा कि विजय गोयल ने उसके अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक का अतिरिक्त पद भार संभाल लिया है।

कंपनी ने एक बयान में कहा, ‘विजय गोयल ने 01 मई 2021 (शनिवार) को कंपनी के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक का अतिरिक्त प्रभार संभाल लिया है।’

गोयल टीएचडीसीआईएल के निदेशक (पर्सनल) पद पर बने रहेंगे। वर्ष 1990 में एनएचपीसी से वरिष्ठ कार्मिक अधिकारी के रूप में उन्होंने अपनी सेवा शुरू की। उनको मानव संसाधन प्रबंधन में 35 वर्ष का अनुभव हैं।

उल्लेखनीय है कि एनटीपीसी ने मार्च 2020 में 7,500 करोड़ रुपये में टीएचडीसीआईएल में सरकार की 74.49 प्रतिशत इक्विटी हिस्सेदारी का अधिग्रहण किया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Vijay Goel takes over as Chairman and Managing Director of THDS India

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे