विजय डायग्नास्टिक ने प्रथम शेयर निर्गम के लिए सेबी में किया आवेदन

By भाषा | Updated: June 6, 2021 20:38 IST2021-06-06T20:38:58+5:302021-06-06T20:38:58+5:30

Vijay Diagnostics applied to SEBI for the first share issue | विजय डायग्नास्टिक ने प्रथम शेयर निर्गम के लिए सेबी में किया आवेदन

विजय डायग्नास्टिक ने प्रथम शेयर निर्गम के लिए सेबी में किया आवेदन

नयी दिल्ली, छह जून नैदानिक प्रयोगशालएं चलाने वाली कंपनी विजय डायग्नास्टिक सेंटर ने पूंजी जुटाने के लिए प्रथमिक शेयर बाजार में उतरने की योजना बनायी है।

उसने प्रथम सार्वजनिक शेयर-निर्गम (आईपीओ) के लिए बाजार विनियामक सेबी के समक्ष प्राथमिक आवेदन-पत्र पस्तुत किए हैं।

इस आईपीओ में कंपनी ने केवल प्रवर्तकों के 35,688,064 शेयर बेचने का प्रस्ताव किया है। ये शेयर बाजार में ‘बिक्री के प्रस्ताव’ के माध्यम से बेचे जाएंगे। इन प्रवर्तकों में डा एस सुंदरनाथ रेड्डी के साथ साथ कंपनी में निवेश करने वाली इकाइयां काराकोरम लि. और केदारा कैपिटल आल्टर्नेटिव इन्वेस्टमेंट फंड के शेयर शामिल होंगे।

इससे प्रवर्तकों की हिस्सेदारी 35 प्रतिशत कम हो जाएगी।.

कंपनी के इस समय तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, दिल्ली-आसपास और कोलकाता के सहित कुल 13 शहरों में 80 नैदानिक केंद्र और विविध परीक्षण सुविधाओं वाली 11 बड़ी प्रयोगशालाएं चल रही हैं।

मार्च 2021 को समाप्त वित्त वर्ष में कंपनी ने 388.59 करोड़ रुपये की आय और 84.91 करोड़ रुपये का लाभ दिखाया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Vijay Diagnostics applied to SEBI for the first share issue

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे