वीडा क्लीनिकल रिसर्च ने सेबी के पास 831 करोड़ रु के आईपीओ के लिए मसौदा पत्र दिए
By भाषा | Updated: September 29, 2021 14:00 IST2021-09-29T14:00:58+5:302021-09-29T14:00:58+5:30

वीडा क्लीनिकल रिसर्च ने सेबी के पास 831 करोड़ रु के आईपीओ के लिए मसौदा पत्र दिए
नयी दिल्ली, 29 सितंबर क्लिनिकल रिसर्च संगठन वीडा क्लिनिकल रिसर्च ने प्रारंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के जरिए 831 करोड़ रुपये से अधिक राशि जुटाने के लिए पूंजी बाजार नियामक सेबी के पास प्रारंभिक दस्तावेज दाखिल किए हैं।
रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (डीआरएचपी) के मसौदे के अनुसार, आईपीओ में 331.60 करोड़ रुपये तक के नए इक्विटी शेयर की पेशकश और प्रवर्तकों एवं मौजूदा शेयरधारकों द्वारा 500 करोड़ रुपये की बिक्री की पेशकश (ओएफएस) शामिल होगी।
ओएफएस में हिस्सा लेने वाले निवेशकों में से सीएक्स ऑल्टरनेटिव इन्वेस्टमेंट फंड के 8.08 करोड़ रुपये तक के शेयरों की बिक्री, अराबेल फाइनेंशियल सर्विसेज द्वारा 90.19 करोड़ रुपये, बॉन्डवे इन्वेस्टमेंट इंक द्वारा 259.77 करोड़ रुपये, बेसिल प्राइवेट लिमिटेड द्वारा 141.93 करोड़ रुपये और स्टीवी इंटरनेशनल कॉरपोरेशन द्वारा चार लाख रुपये तक के शेयरों की बिक्री शामिल है।
कंपनी आईपीओ से मिलने वाली आय का इस्तेमाल अपने ऋण के भुगतान, पूंजीगत व्यय के वित्तपोषण, अपनी अनुषंगी बायोनीड्स इंडिया के बाकी अधिग्रहण के वित्तपोषण, सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के अलावा कार्यशील पूंजी आवश्यकताओं के वित्तपोषण के लिए करेगी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।