वेंकटरामू ने भारतीय डाक भुगतान बैंक के प्रबंध निदेशक, सीईओ का प्रभार संभाला
By भाषा | Updated: January 7, 2021 19:17 IST2021-01-07T19:17:10+5:302021-01-07T19:17:10+5:30

वेंकटरामू ने भारतीय डाक भुगतान बैंक के प्रबंध निदेशक, सीईओ का प्रभार संभाला
नयी दिल्ली, सात जनवरी इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक के पूर्व वरिष्ठ कार्यकारी जे वेंकटरामू ने भारतीय डाक भुगतान बैंक (आईपीपीबी) के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) के रूप में पदभार संभाल लिया है। आईपीपीबी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
उनकी नियुक्ति 29 अक्टूबर, 2020 से प्रभावी है।
आईपीपीबी के चेयरमैन प्रदीप्त कुमार बिसोई, जो डाक विभाग के सचिव भी हैं, ने एक बयान में कहा, ‘‘वेंकटरामू की भुगतान उत्पादों, संबंधित तकनीकों और प्रणालियों की गहरी समझ के साथ दुरुस्त रणनीतिक और व्यावसायिक क्षमताओं का अनुभव, बैंक को अपनी विकास यात्रा को आगे ले जाने में मदद करेगा।’’
उन्होंने कहा, ‘‘मैं आईपीपीबी के ग्राहक-केंद्रित, तकनीकी रूप से उन्नत और सर्वसुलभ बैंक बनाने के उनके प्रयासों की सफलता की कामना करता हूं।’’
आईपीपीबी में शामिल होने से पहले, वेंकटरामू इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक में मुख्य डिजिटल अधिकारी थे।
वेंकटरामु ने वर्ष 2002 से वर्ष 2015 के बीच एक्सिस बैंक में डिप्टी वाइस-प्रेसिडेंट के रूप में भी काम किया। बैंकिंग में अपने कार्यकाल से पहले वेंकटरमू छह साल तक भारतीय वायुसेना में थे।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।