वाहन खरीदार अधिक सुरक्षित वाहनों के लिए अपना बजट बढ़ाने को तैयारः सर्वेक्षण

By भाषा | Updated: December 13, 2021 18:42 IST2021-12-13T18:42:49+5:302021-12-13T18:42:49+5:30

Vehicle buyers ready to increase their budget for safer vehicles: Survey | वाहन खरीदार अधिक सुरक्षित वाहनों के लिए अपना बजट बढ़ाने को तैयारः सर्वेक्षण

वाहन खरीदार अधिक सुरक्षित वाहनों के लिए अपना बजट बढ़ाने को तैयारः सर्वेक्षण

नयी दिल्ली, 13 दिसंबर देश के वाहन उपभोक्ता अब सुरक्षा को लेकर अधिक सजग होते जा रहे हैं और वे सुरक्षित कारों के लिए खरीदारी का अपना बजट भी बढ़ाने से संकोच नहीं कर रहे हैं।

कारट्रेड टेक के ब्रांड ‘मोबिलिटी आउटलुक’ के एक सर्वेक्षण के अनुसार, करीब एक-तिहाई ग्राहक बेहतर सुरक्षा उपकरणों के लिए 30,000 रुपये अधिक देने को भी तैयार हैं। यह सर्वेक्षण करीब 2.7 लाख उपभोक्ताओं के बीच कराया गया।

इस सर्वेक्षण में सहयोगी के तौर पर शामिल फर्म फ्रॉस्ट ऐंड सुलिवन के मुताबिक, करीब तीन-चौथाई प्रतिभागी अपनी अगली कार की खरीद के समय फोर या फाइव स्टार रेटिंग वाले वाहनों को तरजीह देंगे। इसके लिए उपभोक्ता अपना बजट भी बढ़ाने के लिए तैयार हैं।

हालांकि, इस सर्वेक्षण से यह भी सामने आया कि अभी 27 प्रतिशत लोग वाहनों के सुरक्षा मानकों एवं उपकरणों को लेकर जागरूक नहीं हैं। लेकिन सरकार की तरफ से बुनियादी सुरक्षा मानकों को अनिवार्य किए जाने से लोगों के बीच सुरक्षा को लेकर जागरूकता बढ़ी है।

वाहनों में अब एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (एबीएस), एयरबैग और रोल-ओवर मिटिगेशन जैसे सुरक्षा उपकरणों को तरजीह दी जा रही है और उपभोक्ता भी इसे लेकर जागरूक हुए हैं।

इस सर्वेक्षण से यह भी सामने आया कि लोग पुराने वाहनों की तुलना में नए वाहनों को कहीं ज्यादा सुरक्षित मानते हैं। करीब 45 प्रतिशत प्रतिभागियों ने कहा कि सुरक्षा रेटिंग से इतर नए वाहन पुराने वाहनों की तुलना में ज्यादा सुरक्षित होंगे।

मोबिलिटी आउटलुक की संचालक फर्म कारट्रेड टेक के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (उपभोक्ता कारोबार) बनवारी लाल शर्मा ने कहा, ‘‘वाहन उद्योग इस समय बदलाव के दौर से गुजर रहा है जिसमें सुरक्षा से जुड़े बिंदुओं को अहमियत दी जा रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Vehicle buyers ready to increase their budget for safer vehicles: Survey

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे