कर्नाटक, राजस्थान में इसी सप्ताह दो कोविड फील्ड अस्पताल शुरू करेगी वेदांता

By भाषा | Updated: June 1, 2021 21:32 IST2021-06-01T21:32:04+5:302021-06-01T21:32:04+5:30

Vedanta to start two Kovid field hospitals in Karnataka, Rajasthan this week | कर्नाटक, राजस्थान में इसी सप्ताह दो कोविड फील्ड अस्पताल शुरू करेगी वेदांता

कर्नाटक, राजस्थान में इसी सप्ताह दो कोविड फील्ड अस्पताल शुरू करेगी वेदांता

नयी दिल्ली, एक जून वेदांता इस सप्ताह कर्नाटक और राजस्थान में दो अत्याधुनिक कोविड-19 फील्ड अस्पताल शुरू करने जा रही है।

कंपनी ने मंगलवार को बयान में कहा कि महामारी के खिलाफ देश की लड़ाई में वह चिकित्सा ढांचे को मजबूत करने को प्रतिबद्ध है।

कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा बृहस्पतिवार को चित्रदुर्ग में वेदांता केयर्स फील्ड हॉस्पिटल का उद्घाटन करेंगे। वहीं राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत शुक्रवार को बाड़मेर में स्पेशियल्टी कोविड-19 अस्पताल का उद्घाटन करेंगे।

दोनों वातानुकूलित अस्पतालों में कोविड-19 के मरीजों को समय पर उपचार उपलब्ध कराने के लिए 100 बिस्तर होंगे। इनमें 90 बिस्तर ऑक्सीजन सपोर्ट के साथ और 10 वेंटिलेटर सपोर्ट के साथ होंगे।

वेदांता पहले ही दिल्ली-एनसीआर और नया रायपुर में दो फील्ड अस्पताल रिकॉर्ड समय में शुरू कर चुकी है। गुरुग्राम के ताऊ देवीलाल स्टेडियम में स्थित अत्याधुनिक चिकित्सा सुविधा में कोविड-19 के मरीजों का इलाज किया जा रहा है।

वहीं नया रायपुर के अस्पताल का प्रबंधन बाल्को मेडिकल सेंटर द्वारा किया जा रहा है। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पिछले सप्ताह इस अस्पताल का उद्घाटन किया था।

वेदांता ने महामारी के खिलाफ लड़ाई में 150 करोड़ रुपये खर्च करने की प्रतिबद्धता जताई है। कंपनी देशभर में कोविड-19 के मरीजों के लिए 10 फील्ड अस्पताल स्थापित कर रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Vedanta to start two Kovid field hospitals in Karnataka, Rajasthan this week

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे