उत्तर प्रदेशः 30 दिन के लिए निलंबित?, पंजीकरण विलम्ब के कारण 25 ऑटोमोबाइल डीलरों के लाइसेंस पर एक्शन, 50 को 'कारण बताओ नोटिस'

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: June 6, 2025 15:11 IST2025-06-06T15:10:37+5:302025-06-06T15:11:23+5:30

Uttar Pradesh: लखनऊ, बाराबंकी, सीतापुर, कुशीनगर, मुरादाबाद और प्रयागराज सहित विभिन्न जिलों में कारोबार कर रहे इन डीलर्स को तीन जून को शुरू हुई एक माह की निलंबन अवधि के दौरान वाहन बेचने या वाहन पोर्टल पर पंजीकरण के आवेदन अपलोड करने से रोक दिया गया है।

Uttar Pradesh Suspended 30 days Action taken licenses 25 automobile dealers due delay registration Show cause notice issued 50 other dealers too | उत्तर प्रदेशः 30 दिन के लिए निलंबित?, पंजीकरण विलम्ब के कारण 25 ऑटोमोबाइल डीलरों के लाइसेंस पर एक्शन, 50 को 'कारण बताओ नोटिस'

file photo

Highlightsबयान के मुताबिक, इन डीलरों को बार-बार चेतावनी दी गई थी।प्रदर्शन में सुधार करने या संतोषजनक जवाब देने में विफल रहे।वाहन पंजीकरण प्रक्रिया में जवाबदेही और अनुशासन को मजबूत करना है।

लखनऊः उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग ने राज्य भर में 25 ऑटोमोबाइल डीलरों के ट्रेड लाइसेंस एक महीने के लिए निलंबित कर दिये हैं। ऐसा वाहन पंजीकरण प्रक्रियाओं का पालन करने में लगातार विफलता के कारण किया गया है। परिवहन विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शुक्रवार को पुष्टि की कि पंजीकरण मानदंडों का उल्लंघन करने को लेकर डीलरों के खिलाफ पहली बार ऐसी अनुशासनात्मक कार्रवाई की गई है। उन्होंने बताया कि लखनऊ, बाराबंकी, सीतापुर, कुशीनगर, मुरादाबाद और प्रयागराज सहित विभिन्न जिलों में कारोबार कर रहे इन डीलर्स को तीन जून को शुरू हुई एक माह की निलंबन अवधि के दौरान वाहन बेचने या वाहन पोर्टल पर पंजीकरण के आवेदन अपलोड करने से रोक दिया गया है।

परिवहन आयुक्त कार्यालय द्वारा जारी एक बयान के मुताबिक, इन डीलरों को बार-बार चेतावनी दी गई थी और जनवरी से मई 2025 तक लंबित पंजीकरणों के विस्तृत विश्लेषण के बाद इस साल 21 अप्रैल और 15 मई को 'कारण बताओ' नोटिस जारी किये गए थे। पर्याप्त समय दिए जाने के बावजूद वे अपने प्रदर्शन में सुधार करने या संतोषजनक जवाब देने में विफल रहे।

बयान में कहा गया है, ''केंद्रीय मोटर वाहन नियम (सीएमवीआर) के नियम 39 और उत्तर प्रदेश मोटर वाहन नियम के प्रासंगिक प्रावधानों का लगातार पालन न करने के कारण यह कार्रवाई की गई है। इसका उद्देश्य वाहन पंजीकरण प्रक्रिया में जवाबदेही और अनुशासन को मजबूत करना है।''

इसी क्रम में, विभाग ने राज्य भर में उन 50 अन्य डीलरों को भी 'कारण बताओ नोटिस' जारी किया है जिनके पंजीकरण में बहुत अधिक देर हुई है। इन डीलरों को लंबित फाइलों को निपटाने के लिए 14 दिन की समय सीमा दी गई है अन्यथा उन्हें भी निलंबन का सामना करना पड़ेगा।

Web Title: Uttar Pradesh Suspended 30 days Action taken licenses 25 automobile dealers due delay registration Show cause notice issued 50 other dealers too

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे